Loading election data...

बाढ़ सुरक्षा में अभी से जुटी सरकार, दरभंगा में हायाघाट और कटिहार में दीवानगंज बांध का होगा पुनर्निर्माण

भागलपुर जिले के इस्माइलपुर प्रखंड में गंगा नदी के कटाव से सुरक्षा के लिए बांध की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से सुरक्षा के लिए बांध को मजबूत किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 6:56 PM

पटना. दरभंगा में हायाघाट और कटिहार में दीवानगंज बांध का पुनर्निर्माण होगा. आगामी मानसून सीजन में संभावित बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग ने यह कदम उठाया है. इसके साथ ही बाढ़ से नुकसान पहुंचने की आशंका वाले बांधों की जांच की जा रही है. इसमें गंगा और कोसी सहित अन्य नदियों पर बने बांध शामिल हैं. जरूरत पड़ने पर अन्य बांधों को भी मजबूत किया जायेगा.

विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बैठक के दौरान अधिकारियों और इंजीनियरों को बाढ़ पूर्व तैयारी करने और नदियों से कटाव को रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया था.

फिलहाल भागलपुर जिले के इस्माइलपुर प्रखंड में गंगा नदी के कटाव से सुरक्षा के लिए बांध की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से सुरक्षा के लिए बांध को मजबूत किया जा रहा है.

इसके साथ ही कोसी नदी पर बने बांधों की जांच भी की गयी है और कटाव से सुरक्षा के उपाय किये जा रहे हैं. कटिहार जिले के दीवानगंज के पास महानंदा नदी पर बने बायें बांध की करीब ढाई किमी लंबाई में मरम्मत हो रही है. इसके साथ ही दरभंगा जिले में करीब साढ़े तेरह किमी लंबाई में हायाघाट-कराचीन बांध का पुनर्निर्माण हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version