मुजफ्फरपुर में स्कूलों को नहीं किया गया है बंद, आज से गुलजार होंगे सभी सरकारी व निजी विद्यालय
मुजफ्फरपुर में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने ने बताया कि ठंड को देखते हुए स्कूलों को एक जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अवकाश के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
मुजफ्फरपुर : जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने ने बताया कि ठंड को देखते हुए स्कूलों को एक जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया गया था.
ठंड में बढ़ोतरी होगी, तो बंद किये जाएंगे स्कूल
इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अवकाश के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में सोमवार से स्कूलों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. यदि ठंड में बढ़ोतरी होगी, तो आगे इस पर निर्णय लिया जा सकता है.
तीन दिनों तक रहेगा कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी समेत प्रदेश के गया, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, खगडिय़ा, भागलपुर, सबौर, बांका, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, फारबिसगंज जिले के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
बच्चों ने स्थापना दिवस पर प्रभातफेरी निकाली
स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जो अमृत महोत्सव स्थल से चलकर भारत माता नमन स्थल पर जाकर समाप्त हुई. प्रभातफेरी में बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा के बच्चों व शिक्षाकर्मियों ने भाग लिया. प्रभात फेरी का स्वागत स्वयं जिलाधिकारी ने किया.
प्रभात फेरी के पश्चात जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से भारत माता नमन स्थल पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने- कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले…गाने पर इंडो वेस्टर्न डांस प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया.