बियाडा की जमीन को फ्री होल्ड करने पर सरकार करेगी विचार, उद्योग मंत्री बोले- जमीन की कोई कमी नहीं
सरकार बियाडा के जीमन को फ्री होल्ड करने पर विचार करेगी. साथ ही जमीन के दर में भी संशोधित किया जायेगा. यह बातें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को लघु उद्योग भारती की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
पटना. सरकार बियाडा के जीमन को फ्री होल्ड करने पर विचार करेगी. साथ ही जमीन के दर में भी संशोधित किया जायेगा. यह बातें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को लघु उद्योग भारती की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि बियाडा के जमीन पर कोई घर नहीं बना पायेगा. निवेशकों के लिए सूबे में अब उद्योग लागने के लिए जमीन की कोई कमी नहीं है, क्योंकि सरकार ने चीनी मिल से लगभग 2500 एकड़ जमीन अधिगृहीत की है.
हुसैन ने कहा कि उद्योग विभाग नयी सड़क के किनारे लगभग 200 एकड़ जमीन अधिग्रहण करेगा और उसे औद्योगिक प्रांगण के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर (मोतीपुर) में मेगा फूड पार्क के लिए उद्योग विभाग ने आवेदन कर दिया है.
हुसैन ने कहा कि अगले पांच साल में बिहार में 10261 फूड प्रोसेसिंग यूनिट बिहार में लगेगी. इसके लिए केंद्र सरकार 460 करोड़ रुपये देगी. इसके पूर्व लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने इंडस्ट्रीयल एरिया में जल-जमाव से हो रही परेशानी तथा उद्योग की समस्याओं से अवगत कराया.
एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज को आवंटित होगी शुगर मिल की जमीन
शुगर मिल की जमीन जो बियाडा को सरकार से मिली है उसे एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज को प्राथमिकता के आधार पर आवंटित की जायेगी. साथ बियाडा की परिवर्तित नीति के तहत उद्यमियों को आवंटित भूमि का मूल्य 100 प्रतिशत भुगतान करने पर लीज दिया जाता है, उसे बदल कर पुरानी नीति लायी जाये, इस पर जल्द ही सरकार निर्णय लेगी.
ये बातें सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को कहीं. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन प्रांगण में उद्यमियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 100 दिनों के अंदर मुजफ्फरपुर, पटना, हाजीपुर और भागलपुर में बियाडा की आधारभूत संरचना विकसित कर दी जायेगी.
हुसैन ने कहा कि आवेदन निवेश प्रस्ताव को 30 कार्य दिवस के तहत निष्पादित कर उस पर निर्णय दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुमार बाग बेतिया में 150 एकड़ के क्षेत्र में टेक्स्टाइल पार्क बनने जा रहा है. पावरलूम उद्योग के लिए जमीन देखी जा रही है.
Posted by Ashish Jha