सरकार आज ब्लैक फंगस को घोषित करेगी महामारी, देश का चौथा राज्य होगा बिहार
कोरोना के बाद केंद्र सरकार द्वारा ब्लैक फंगस को भी महामारी की श्रेणी में रखने के बाद बिहार सरकार ने इस दिशा में अंतिम निर्णय ले लिया है.
पटना. कोरोना के बाद केंद्र सरकार द्वारा ब्लैक फंगस को भी महामारी की श्रेणी में रखने के बाद बिहार सरकार ने इस दिशा में अंतिम निर्णय ले लिया है. राजस्थान, हरियाणा और तेलंगाना के बाद बिहार चौथा ऐसा राज्य होगा, जो ब्लैक फंगस को महामारी के रूप में घोषित करेगा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति लेने के बाद शनिवार को ब्लैक फंगस को महामारी के रूप में अधिसूचित कर दिया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सरकार ने ब्लैक फंगस को लेकर पहले से ही अपनी तैयारी कर ली है. इसके लिए एम्स,पटना और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना को इसके लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया जा चुका है.
यहां पर ब्लैक फंगस के मरीजों को भर्ती कर इलाज भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट कमेटी की अनुशंसा पर ब्लैक फंगस के इलाज में कालाजार की दवा के उपयोग की भी इजाजत मांगी गयी है.
Posted by Ashish Jha