Loading election data...

कोरोना काल में पेंशनर को सरकार ने दी राहत, अब 28 फरवरी तक दे सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र

पटना. कोरोना संक्रमण के इस काल में सरकार ने पेंशनरों को बड़ी राहत दी है. अब सभी पेंशनर अपना जीवन प्रमाणपत्र 28 फरवरी, 2021 तक जमा कर सकते हैं. पहले इसे जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 तक रखी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2020 11:22 AM

पटना. कोरोना संक्रमण के इस काल में सरकार ने पेंशनरों को बड़ी राहत दी है. अब सभी पेंशनर अपना जीवन प्रमाणपत्र 28 फरवरी, 2021 तक जमा कर सकते हैं.

पहले इसे जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 तक रखी गयी थी. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत ए‌वं पेंशन मंत्रालय के स्तर से भी इसके लिए तारीख बढ़ाने का आदेश जारी किया गया था.

इसके मद्देनजर राज्य के वित्त विभाग ने पेंशन जारी करने वाले बैंकों और कोषागार पदाधिकारी को खासतौर से निर्देश जारी किया है.

इससे सभी पेंशनरों को कोविड-19 संक्रमण के दौरान अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की अतिरिक्त मोहलत मिल जायेगी. साथ ही इससे इनकी पेंशन भी बंद नहीं होगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version