26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ष फायरिंग कानून में हुआ संशोधन, जिसके नाम पर होगा हथियार, उस पर भी होगी कार्रवाई

अवैध हथियार से फायरिंग करने पर पहले से ही कानून बना हुआ था, पर लाइसेंसी हथियार से हर्ष फायरिंग करने में केंद्र सरकार ने कानून में संशाेधन कर दिया है. बिहार सरकार काे केंद्र सरकार ने संशाेधित काननू भेजा है, जिसे बिहार में लागू कर दिया गया है.

पटना. हर्ष फायरिंग में अब फायरिंग करने वाले शख्स के साथ-साथ जिसके नाम पर हथियार का लाइसेंस मिलेगा, उस पर भी कार्रवाई होगी. यह जानकारी बुधवार को एसएसपी राजीव मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि लाइसेंसी हथियार से खुद या किसी दूसरे ने शादी-विवाह या किसी भी माैके पर फायरिंग की ताे जिनके नाम से हथियार का लाइसेंस है, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उनका लाइसेंस रद्द हाेगा. दाे साल तक की सजा हाेगी और एक लाख का जुर्माना भी लगाया जायेगा. अगर हर्ष फायरिंग में किसी की हत्या हाे गयी, ताे फिर हत्या का भी केस दर्ज हाेगा. शादी समाराेह, प्रतिमा विसर्जन, बर्थडे पार्टी या अन्य अवसराें पर दिखावा और स्टेटस के लिए फायरिंग करने वालाें पर अब पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. अगर काेई घायल हुआ, ताे फिर आर्म्स एक्ट और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हाेगा.

हर्ष फायरिंग कानून में संशोधन, बिहार में हुआ लागू

अवैध हथियार से फायरिंग करने पर पहले से ही कानून बना हुआ था, पर लाइसेंसी हथियार से हर्ष फायरिंग करने में केंद्र सरकार ने कानून में संशाेधन कर दिया है. बिहार सरकार काे केंद्र सरकार ने संशाेधित काननू भेजा है, जिसे बिहार में लागू कर दिया गया है. एसएसपी ने लाेगाें से अपील की है कि जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं, वे किसी दूसरे काे न दें, ताकि उस हथियार से काेई कहीं भी शादी-विवाह या अन्य पर्व-त्याेहार के माैके पर फायरिंग न कर दे. उन्हाेंने कहा कि सभी थानेदार काे इस आशय का निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्हाेंने कहा कि पटना में हर माह में तीन-चार केस हर्ष फायरिंग के आते हैं. वह भी तब आते हैं, जब काेई घायल हाे जाता है या किसी की माैत हाे जाती है या फिर काेई वीडियाे वायरल हाेता है.

कब-कब हर्ष फायरिंग

  • 28 जनवरी: सैदपुर हॉस्टल के विसर्जन में हर्ष फायरिंग के दौरान एक छात्र की मौत

  • 5 फरवरी: मसौढ़ी में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग

  • 1 मार्च: बिहटा में हर्ष फायरिंग में नाच संचालक को लगी गोली

  • 27 मार्च: बिहटा में बर्थ-डे पार्टी के दौरान बार-बालाओं के साथ हर्ष फायरिंग

  • 6 मई: दीघा क्षेत्र में बार-बालाओं के डांस पर ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग

  • 21 मई: दानापुर में बारात लगने के दौरान हर्ष फायरिंग में सात साल की बच्ची की मौत

  • 22 मई: बख्तियारपुर में वरमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

  • 6 जून: बिहटा में बर्थ-डे पार्टी में हर्ष फायरिंग में चली गोली से एक युवक जख्मी

Also Read: पटना में शादी के बाद प्रेमिका ने चाकू से काटा बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट, जानिए किस बात से थी नाराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें