कोविड के दौरान उजागर हुई खामियों को दुरुस्त करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, इन अस्पतालों को मिला वेंटिलेटर

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डीएमसीएच को 25 ,आईजीआईएमएस को 16, एएनएमसीएच गया को 13, जीएमसी पूर्णियां को 10 और आईजीआईसी को 5 वेंटिलेटर आवंटित किए गये हैं. इसके अलावे कई जिला अस्पतालों को भी वेंटिलिंटर प्रदान किये गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 1:35 PM

बिहार में कोरोना काल के दौरान उजागर हुई स्वास्थ्य विभाग की खामियों से सबक लेते हुए अब विभाग मुकम्मल करने में जुटा है. वेंटिलेटर की कमी के चलते कोविड-19 के कई मरीजों की मौत हुई. इसको लेकर अब प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी को दूर करने की कवायद चल रही है.

नई तकनीक से लैस वेंटिलेटर लगाए जाएंगे

मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के साथ ही पांच जिला अस्पतालों के आईसीयू को जल्द ही नई अधुनिक तकनीकों से लैस वेंटिलेटर से लैस कर दिया जाएगा. इसको लेकर विभाग की ओर से विभिन्न अस्पतालों को 90 वेंटिलेटर मुहैया कराई गई है.

मरीजों को मिलेगा समुचित इलाज

इन सुविधाओं के लैस होने से मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पतालों की ICU की क्षमता भी बढ़ जाएगी. जिससे मरीजों को इलाज में बेहतर सुविधा मिलेगी. मंगल पांडेय ने कहा कि वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ने से मरीजों को समुचित इलाज में मदद मिलेगी. कई बीमारियों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिलों के सिविल सर्जन के मांगपत्र के बाद वेंटिलेटर का आवंटन किया गया है.

इन अस्पतालों को आवंटित किया गया है वेंटिलेटर

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि भारत सरकार से सहयोग से मिले वेंटिलेटर्स को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया, व इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान को वेंटिलेटर आवंटित किए गये हैं, वहीं, जिला अस्पताल लखीसराय, नालंदा, समस्तीपुर, सारण एवं बांका को भी वेंटिलेटर की आवंटन किया गया है.

अस्पतालों में बढाई जाएगी ICU की संख्या

मंगल पांडेय ने कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाएं शुरू होने पर हर प्रकार के रोगियों के इलाज में अधीक्षक एवं सिविल सर्जनों को सहूलियत होगी. बता दें कि डीएमसीएच को 25 ,आईजीआईएमएस को 16, एएनएमसीएच गया को 13, जीएमसी पूर्णियां को 10 और आईजीआईसी को 5 वेंटिलेटर आवंटित किए गये हैं. वहीं, बात अगर जिला अस्पतालों की करें तो बांका और लखीसराय को 3-3, नालंदा को 5, समस्तीपुर को 5 और सारण को 5 वेंटिलेटर आवंटित किये गए हैं.

Next Article

Exit mobile version