बिहार में जूनियर डॉक्टरों का बढ़ा मानदेय, अब हर माह मिलेगा 82 हजार

हर वर्ष के पीजी छात्रों को अधिकतम 12 माह के मानदेय का भुगतान होगा. इसके पहले विभाग ने नौ मई, 2017 में पीजी में पढ़नेवाले छात्रों के मानदेय का निर्धारण किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2021 6:15 AM

पटना. राज्य के मेडिकल व डेंटल कॉलेज अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों का मानदेय बढ़ गया है. अब उन्हें हर महीने 82 हजार रुपये से अधिक मानदेय के रूप में मिलेगा.

इससे करीब 1300 जूनियर डॉक्टर लाभान्वित होंगे. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इस आशय का संकल्प जारी किया, जिसमें पुनरीक्षित मानदेय का लाभ पहली जनवरी, 2020 से दिया जायेगा.

संकल्प में कहा गया है कि मेडिकल और डेंटल के पीजी छात्रों को प्रथम वर्ष में 68,545 रुपये, दूसरे वर्ष में 75,399 रुपये और तीसरे वर्ष में 82,938 रुपये मासिक मानदेय दिया जायेगा.

अनधिकृत अनुपस्थिति के मामले में प्रतिमाह मानदेय की राशि में से आनुपातिक कटौती करके ही भुगतान किया जायेगा.

हर वर्ष के पीजी छात्रों को अधिकतम 12 माह के मानदेय का भुगतान होगा. इसके पहले विभाग ने नौ मई, 2017 में पीजी में पढ़नेवाले छात्रों के मानदेय का निर्धारण किया था.

साथ ही इस संकल्प में कहा गया था कि पीजी छात्रों के नियत भत्ते का निर्धारण प्रत्येक तीन वर्ष बाद किया जायेगा. पिछले माह राज्य के मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने इसी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी.

एक जनवरी, 2020 से बढ़ोतरी का लाभ

प्रथम वर्ष 68,545 रुपये

दूसरा वर्ष 75,399 रुपये

तीसरा वर्ष 82,938 रुपये

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version