बिहार सरकार नयी सीएनजी बस के लिए दे रही अनुदान, इस दिन तक डीटीओ ऑफिस में करें आवेदन
अनुदान के लिए निजी डीजल बस संचालक 27 मई तक पटना जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे. लाभुकों के चयन के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनायी गयी है.
पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ नगर परिषद में चल रही निजी डीजल बसों की जगह सीएनजी बसों का संचालन किया जायेगा. इसको लेकर परिवहन विभाग ने डीजल चालित निजी बसों को नये सीएनजी बसों से बदलने के लिए बिहार स्वच्छ ईंधन (सिटी बस प्रोत्साहन) योजना, 2023 के तहत आवेदन 27 मई तक मांगा है, ताकि निजी 30 सितंबर, 2023 के बाद डीजल चालित सिटी बसों का परिचालन पटना शहर में प्रतिबंधित किया जा सके.
राज्य सरकार दे रही 30 फीसदी अनुदान
राज्य सरकार बिहार स्वच्छ ईंधन (सिटी बस प्रोत्साहन) योजना, 2023 के तहत वाहन के एक्स शोरूम मूल्य (सभी टैक्स सहित) की 30 फीसदी कीमत अथवा अधिकतम 7.50 लाख रुपये का अनुदान दे रही है.
अनुदान के लिए पटना डीटीओ ऑफिस में कर सकेंगे आवेदन
परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि अनुदान के लिए निजी डीजल बस संचालक 27 मई तक पटना जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे. लाभुकों के चयन के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनायी गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम वर्तमान में 161 सीएनजी बसें विभिन्न मार्गों पर चल रहा है. इनमें से 111 सीएनजी बसें नगर सेवा के मार्गों पर चल रहीं हैं.
Also Read: बिहार में बनेंगे 200 से ज्यादा नए बस स्टॉप, लोगों को होगी सहूलियत, मिलेंगी कई सुविधाएं
आवेदन के साथ निम्नलिखित कागजात जमा करना होगा
-
पुराने वाहन का निबंधन प्रमाणपत्र
-
नये सीएनजी वाहन का कोटेशन
-
पुराने वाहन का पूर्व स्वीकृत परमिट की प्रति
-
पुराने वाहन का फिटनेस, वैध बीमा प्रमाण पत्र, पीयूसी प्रमाण पत्र
-
आधार कार्ड की प्रतिलिपि
-
बैंक खाता की विवरणी
-
वित पोषण संस्था का ऋण स्वीकृति पत्र
-
पूर्व डीजल चालित बस का परिचालन पटना शहरी क्षेत्र में नहीं किया जायेगा, इसका घोषणा पत्र