भागलपुर से कहलगांव की आप यात्रा पर हैं तो धूल, मिट्टी,पथरीले रास्ते और खतरनाक गड्ढें दिल की धड़कनें भलें ही आपको बढ़ाती हो लेकिन, एनएच छोड़कर आप अगर ग्रामीण सड़कों पर सफर करेंगे तो आप एनएच पर सफर करना छोड़ देंगे. सरकार ने एनएच-80 से सटे जिले के सात ग्रामीण सड़क को बनाने की अपनी मंजूरी दे दी है. यह सड़क कहलगांव व सन्हौला प्रखंड की है. हाल के कुछ दिन पहले ही ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, कहलगांव ने प्रपोजल तैयार कर मुख्यालय को भेजा था. जिसे सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. सड़क निर्माण पर करीब 13 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च आयेगा. सड़क बनाने के लिए विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताते चलें कि वर्तमान में ये सड़क काफी जर्जर है. इस पर चलने में दिक्कतें आ रही है. ग्रामीणों की ओर से सड़क बनाने की मांग की गयी थी. इस सड़क के बनने से गांव के लोगों के लिए राह आसान हो जायेगा.
-चयनित सड़कों पर सतही नवीनीकरण कार्यों समेत प्रारंभिक सुधार कार्यों के पूरा करना है.
-05 साल की अवधि के लिए सतही नवीनीकरण और उनके सामान्य रखरखाव समेत प्रारंभिक सुधार कार्य होगा.
-पेवमेंट सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण कार्य, सड़क सुरक्षा उपाय और एग्रीमेंट के अनुसार वृक्षारोपण होगा.
-सड़क पर सुरक्षा उपाय किये जायेंगे.
-चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी होने के नौ महीने सड़क का निर्माण कराना है.
ग्रामीण सड़कों का निर्माण एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा. टेक्निकल बिड खुलने के साथ एजेंसी की बहाली 27 दिसंबर को होगी. सड़क बनाने के लिए 09 माह का समय निर्धारित किया गया है. सड़क बनने के बाद चयनित एजेंसी को सड़क बनाने के बाद पांच साल तक मेंटेनेंस करना होगा.
कहलगांव प्रखंड :
-एनएच 80 घोघा से परसाडीह (6.55 किमी): 3.64 करोड़ रुपये
-कसारी पीएमजीएसवाइ से चंडीपुर पहाड़ी टोला (4.91 किमी) : 1.11 करोड़ रुपये
-एकडारा से दयालपुर (2.12 किमी): 1.01 करोड़ रुपये
-एल047 से मोहनपुर गोहट्टा (2.37 किमी): 1.06 करोड़ रुपये
-सनोखर से भाकरी (5.92 किमी) : 3.54 करोड़ रुपये
-आरइओ रोड घुटियानी से श्रीमत पुर (4.05 किमी) : 1.50 करोड़ रुपये
-आरसीडी पथ फैजलपुर से लक्ष्मीपुर (4.27 किमी) : 1.63 करोड़ रुपये