बिहार में बाढ़ को लेकर सरकार है अलर्ट, बोले नीतीश कुमार- अभी खतरा नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार बाढ़ को लेकर अलर्ट है. हमारी नजर सभी चीजों पर बनी हुई है. सोमवार की दोपहर पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के परिजनों से मुलाकात कर लौट रहे मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से होते हुए पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 7:02 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार बाढ़ को लेकर अलर्ट है. हमारी नजर सभी चीजों पर बनी हुई है. सोमवार की दोपहर पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के परिजनों से मुलाकात कर लौट रहे मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से होते हुए पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया.

बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें

मुख्यमंत्री अटल पथ, जेपी गंगा पथ होते हुए कच्ची दरगाह पहुंचे. कच्ची दरगाह से मोटर बोट से राघोपुर पहुंचने के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के जल स्तर और धार को बारीकी से देखा. इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के आसपास दियारा के इलाकों की स्थिति की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें.

पिछले वर्ष जैसी बाढ़ की स्थिति इस बार अभी तक नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार बाढ़ प्रभावित एक-एक इलाके का हमने सर्वेक्षण किया था. इस बार भी गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के संबंध में हम लगातार जानकारी लेते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जैसी बाढ़ की स्थिति इस बार अभी तक नहीं है.

बिहार में कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति

बिहार में कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति है. हमने उन इलाकों में जाकर भी जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि सभी जगहों की हमलोग खबर लेते रहते हैं, ताकि अगर कोई इलाका बाढ़ से प्रभावित है तो वहां लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए काम किया जा सके. कहीं सूखे की स्थिति है, तो वहां भी लोगों की मदद की जा सके.

जलस्तर

  • आरा- बक्सर : निचले इलाकों में घुसा गंगा का पानी.

  • सारण : सोनपुर, दिघवारा, छपरा सदर के कई इलाकों में पानी.

  • गोपालगंज : 43 गांवों पर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा.

  • बेगूसराय : आधा दर्जन प्रखंड पानी से घिरे हैं.

  • भागलपुर : गंगा-कोसी में फिर उफान, शहरी क्षेत्रों में भी घुसा बाढ़ का पानी

पटना में भी बढ़ रहा है गंगा का जल स्तर

राज्य की लगभग सभी नदियों का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है. गंगा नदी बक्सर में खतरे के निशान से 26 सेमी ऊपर थी, जिसमें वृद्धि हो रही है. पटना जिले में दीघा घाट में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से पांच सेमी नीचे था जिसमें वृद्धि हो रही है. गांधी घाट में खतरे के निशान से 66 सेमी, हादीदह में 59 सेमी ऊपर था.

Next Article

Exit mobile version