14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सरकारी आइटीआइ में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीटों की हुई बढ़ोतरी

बिहार के सरकारी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में 2744 सीटों की वृद्धि की गयी है. विभाग ने आइटीआइ की कुल सीटों में से 25 फीसदी सीटें अर्थात आठ हजार से अधिक को बंधेज से मुक्त कर दिया है.

बिहार के सरकारी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में 2744 सीटों की वृद्धि हो गयी है. पहले सरकारी आइटीआइ में मात्र 29 हजार 652 सीटें थी, जो बढ़ने के बाद 32 हजार 396 हो गयी हैं. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य में अभी 149 सरकारी आइटीआइ है. इनमें 111 सामान्य व 38 महिला प्रशिक्षण संस्थान है. जिसके अंतर्गत 41 व्यवसाय, जिसमें 31 इंजीनियरिंग एवं 10 नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है. सत्र 2022-23 में कुल स्वीकृत सीटों की संख्या 29,652 थी. छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग ने 2,744 सीटों की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. इस तरह सत्र 2023-24 में कुल स्वीकृत सीटों की संख्या 32,396 हो गई है.

25 फीसदी सीटों को किया गया बंधेज मुक्त

विभाग ने आइटीआइ की कुल सीटों में से 25 फीसदी सीटें अर्थात आठ हजार से अधिक को बंधेज से मुक्त कर दिया है. विभाग के नियमानुसार अब तक छात्रों को गृह जिले, माता-पिता के सरकारी सेवा वाले जिलों में ही नामांकन लेना पड़ता है. इसका एक असर यह भी हो रहा है कि आइटीआइ की 1600-1800 सीटें हर साल खाली रह जा रही है. बंधेज मुक्त होने के बाद 8000 से अधिक सीटों पर किसी भी जिले के छात्र नामांकन ले सकेंगे.

सीटों के बंधेज मुक्त होने से राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थियो‍ं को मिलेगा अवसर

प्रधान सचिव ने कहा कि विभाग के नियंत्रणाधीन राज्य के सभी सरकारी सामान्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र् 2023-24 से नामांकन हेतु वर्तमान में लागू जिला के बंधेज को शिथिल, मुक्त कर दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा बिहार राज्य अंतर्गत सरकारी सामान्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए व्यवसायवार कुल 25 फीसदी सीटें जिला के बंधेज से मुक्त रहेगा. इससे बिहार के सरकारी सामान्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कुल सीटों में से 25 फीसदी सीटों पर नामांकन के लिए राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी प्रात्रता रखेंगे। शेष 75 फीसदी सीटों पर जिला के बंधेज को पूर्ववत रखते हुए नामांकन लिया जायेगा.

जानें क्या है नामांकन प्रक्रिया

सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आइटीआइसीएटी के माध्यम से ली जाती है. सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन निबंधन, आवेदन प्रारंभ हो चुका है. ऑनलाइन निबंधन, आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई है. नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय के ऑफिसियल वेबसाईट https://bceceboard.bihar.gov.in/ तथा संबंधित जिलों के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से सूचना प्राप्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें