Government Job in Bihar: नए साल में नौकरियों की भरमार, 2 लाख 34 हजार पदों को भरेगी नीतीश सरकार

Government Job in Bihar: इन दिनों बिहार में सरकार के विभिन्न विभागों के खाली पड़े दो लाख 11 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. यह सरकार के विभिन्न आयोगों में प्रक्रियाधीन हैं.

By Prashant Tiwari | December 8, 2024 6:13 PM
an image

Government Job in Bihar: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बिहार सरकार प्रदेश में खाली पड़ी दो लाख 34 हजार नए पदों पर नियुक्ति की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए जल्द ही विभिन्न विभागों को आवेदन भेज कर रिपोर्ट मांगा जाएगा. अगर बिहार सरकार ये रिक्त पद अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भर देती है तो वह अपने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करने में भी कामयाब हो जाएगी.

बिहार में फिलहाल इतने पदों पर हो रही नियुक्तियां 

इन दिनों बिहार में सरकार के विभिन्न विभागों के खाली पड़े दो लाख 11 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. यह सरकार के विभिन्न आयोगों में प्रक्रियाधीन है.सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री इन पदों को जल्द भरने का निर्देश देने के साथ ही हर काम की समीक्षा कर रहे हैं. बता दें कि  सुशासन के कार्यक्रम में सात निश्चय के तहत 2020-25 के बीच 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें से 7 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां दी जा चुकी है. 

अगले साल खाली होने जा रहे 72 हजार पद

बता दें कि अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शिक्षा, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, जल संसाधन, खेल सहित अन्य विभागों के करीब 72 हजार सरकारी कर्मचारियों के  रिटायर होने से ये पद खाली हो जाएंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री ने इन पदों को भी जल्द से जल्द भरने का आदेश दे दिया है.  

बिहार में नौकरी पाने वाले 12 फीसदी दूसरे राज्य के लोग

बड़ी बात यह है कि बिहार में नियुक्त हुए शिक्षकों में 14 हजार से अधिक दूसरे राज्यों के हैं. हाल के दिनों में शिक्षकों की जितनी नियुक्तियां हुई हैं, उनमें करीब 12 प्रतिशत दूसरे राज्यों के हैं. राज्य सरकार दो लाख 34 हजार नए पदों पर नियुक्ति की तैयारी में जुट गई है. विभिन्न विभागों में होने वाली इन नियुक्तियों के लिए जल्द ही विभिन्न आयोगों को अधियाचना भेजी जाएगी. ये नियुक्तियां अगर चालू वित्तीय वर्ष (मार्च 2025) में हो जाती हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का न सिर्फ वादा पूरा होगा, बल्कि यह लक्ष्य को पार कर जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: इंडी गठबंधन में लीडरशीप को लेकर मचे बवाल पर JDU ने साधा निशाना, कहा- हमें पहले से पता था…

Exit mobile version