18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Government job: 10 हजार एएनएम की दिसंबर में होगी नियुक्ति परीक्षा, इस माह के अंत तक आयेगी तारीख

Government job कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होने के कारण बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा परीक्षा लेने के लिए हायर की गयी एजेंसी हर दिन पांच से छह हजार के बीच ही अभ्यर्थियों की परीक्षा ले सकती है.

बिहार में 10 हजार एएनएम की नियुक्ति के लिए दिसंबर में परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए इस माह के अंत तक परीक्षा तिथि जारी हो जायेगी. परीक्षा ऑनलाइन होगी और सूत्राें की मानें, तो पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और छपरा में इसका सेंटर होगा, जिसकी तैयारी चल रही है. 50 हजार आवेदक पहले से ही इस परीक्षा का आवेदन कर चुके हैं. जो पहली बार आवेदन नहीं दे सके थे, उनको भी चयन प्रक्रिया में बदलाव के बाद दोबारा आवेदन देने के लिए 18 अक्तूबर तक का समय दिया गया है. इस दौरान 10 से 20 हजार नये आवेदकों के आवेदन की संभावना है. ऐसे में आवेदकों की कुल संख्या बढ़कर 60 से 70 हजार के बीच पहुंच जायेगी. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा लेने की सुविधा वाले परीक्षा केंद्रों की संख्या सीमित होने के कारण बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा परीक्षा लेने के लिए हायर की गयी एजेंसी हर दिन पांच से छह हजार के बीच ही अभ्यर्थियों की परीक्षा ले सकती है. ऐसे में इसके एक सप्ताह से 10 दिनों तक चलने की संभावना है.

परीक्षा का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड

परीक्षा का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. साथ ही चयन प्रक्रिया में बदलाव से संबंधित सूचना के साथ-साथ नयी चयन प्रक्रिया को भी पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया है.

एएनएम नर्सों के कई संगठन कर रहे विरोध

परीक्षा पद्धति में बदलाव का एएनएम नर्सों के कई संगठन विरोध कर रहे हैं. बीते सप्ताह उन्होंने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया है. विदित हो कि पहले एएनएम की नियुक्ति केवल काउंसेलिंग के माध्यम से होनी थी, जिसे अब दो चरणों वाला बना दिया गया है. इसमें पहले चरण में 100 अंकों की परीक्षा ली जायेगी, जबकि दूसरे चरण में परीक्षा में प्राप्त अंकों को 60 प्रतिशत का वेटेज, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग जैसी उच्चतर डिग्री के लिए 15 फीसदी का वेटेज और अनुभव के लिए 25 फीसदी का वेटेज देते हुए मेधा सूची बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें