नये साल में सरकारी नौकरी की नहीं रहेगी कमी, बिहार सरकार के इन विभागों में आ गयी बंपर बहाली

आने वाले नये साल 2022 में न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग जैसे विभागों में तो बड़े पैमाने पर नियुक्ति होने ही जा रही है बल्कि बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में भी 291 पदों पर बहाली की होने जा रही आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2021 2:23 PM

पटना. बिहार के बेरोजगारों के लिए नया साल बेहतर होने की उम्मीद है. बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने नये साल में तमाम विभागों में नियुक्ति करने का फैसला किया है. सरकार नौकरी की चाहत रखनेवाले लोगों के लिए अगला साल सपने को साकार करनेवाला होगा.

आने वाले नये साल 2022 में न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग जैसे विभागों में तो बड़े पैमाने पर नियुक्ति होने ही जा रही है बल्कि बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में भी 291 पदों पर बहाली की होने जा रही आ रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पूरी हुई, कैबिनेट की बैठक में विभाग के तहत होने वाली इन बहाली के लिए नए पद सृजित करने के एजेंडे पर मुहर लगा दी गयी. जहां कैबिनेट की बैठक में विभाग के तहत आने वाले नेचर सफारी, राजगीर के स्थायी और सुचारू संचालन के लिए कई तरह के कोटि के कुल 38 पदों के सृजन की स्वीकृति और विभिन्न कोटि के कुल 35 वाहनों के क्रय की अनुमिति दी है.

विभाग के तहत आने वाले ईको पर्यटन के विकास के निमित्त ईको पर्यटन संभाग की स्थापना और इस संभाग के लिए विभिन्न कोटि के कुल 224 पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है. इसके अलावे नीतीश कुमार सरकार के इस विभाग ने राजगीर जू सफारी के स्थायी और सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 29 अतिरिक्त पदों के सृजन की अनुमति दी गई है.

Next Article

Exit mobile version