SSC में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के कितने पदों पर होगी नियुक्ति…

SSC Stenographer 2023: स्टेनोग्राफर ग्रेड- सी और डी भर्ती परीक्षा- 2022 के रिक्त पदों की संख्या जारी कर दी. इसके माध्यम से 3960 युवाओं को नौकरी मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2023 9:33 PM
an image

एसएससी ने शुक्रवार को स्टेनोग्राफर ग्रेड- सी और डी भर्ती परीक्षा- 2022 के रिक्त पदों की संख्या जारी कर दी. इसके माध्यम से 3960 युवाओं को नौकरी मिलेगी. कुछ दिनों में अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. पिछले महीने ही परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए एसएससी ने 20 अगस्त, 2022 को विज्ञापन जारी किया था. ऑनलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से इसमें चयन होना था.

इसकी ऑनलाइन परीक्षा 17 और 18 नवंबर, 2022 को हुई थी. एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार) में ऑनलाइन परीक्षा के लिए 18 शहरों में 86 केंद्र बनाये गये थे. ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम नौ जनवरी को जारी हुआ, तो देशभर से 60,346 अभ्यर्थी सफल हुए थे. सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट यानी आशुलिपिक परीक्षण 15 और 16 फरवरी को कराया गया था. आशुलिपिक परीक्षण में पहले गद्यांश बोला गया, उसे अभ्यर्थियों ने शार्ट हैंड में लिखा और फिर टाइप किया.

इस प्रक्रिया में गद्यांश बोलने के दौरान तकनीकी समस्या हुई और अभ्यर्थी उसे ठीक से सुन नहीं पाये. इस कारण वह परीक्षा रद्द कर 10 मार्च को करायी गयी थी. इसमें भी वही समस्या हुई, इसलिए फिर स्थगित किया गया. उसके बाद 25 अप्रैल को हिंदी और 26 अप्रैल को अंग्रेजी का आशुलिपिक परीक्षण कराया गया. इसी के साथ ही परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो गयी थी. अब अंतिम परिणाम जारी करना है. इसके पहले एसएससी ने रिक्त पदों की संख्या घोषित की है.

किस ग्रेड के कितने पदों पर होगी नियुक्ति

स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी : 11 विभागों में 389 पद खाली

अनारक्षित-202 इडब्ल्यूएस-26

ओबीसी-, 87

एससी-, 57 एसटी-17

स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी : 51 विभागों में 3571 पद खाली

अनारक्षित-1540

इडब्ल्यूएस-353

ओबीसी-, 911

एससी-, 565 एसटी-202

Exit mobile version