होली में कोरोना पर रहेगी सरकार की नजर, बिहार आनेवाले हर प्रवासी के सैंपल की होगी जांच
उन्होंने बताया कि अगर विदेश से आने वाले लोग पॉजिटिव होते हैं, तो उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आइजीआइएमएस में भेजा जायेगा. सैंपल लेने वाली टीम को कहा गया है कि वह सैंपल लेने से पूर्व हिस्ट्री जरूर ले.
पटना. कोरोना पटना सहित पूरे बिहार में लगभग खत्म हो गया है. सूबे के 25 से अधिक जिलों में रोजाना एक भी केस नहीं आ रहा है, हालांकि पटना व प्रदेश के बड़े शहरों में वर्तमान में भी रोजाना 21 पॉजिटिव केस चिह्नित किये जा रहे हैं. वहीं होली व पिछले साल मार्च में कोरोना के केस प्रदेश भर में मिलने लगे थे.
इस बार भी बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों के अपने राज्य में लौटने की संभावना है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम फिर से अलर्ट हो गयी है. प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की है.
अधिकारियों ने रेलवे, बस स्टेशन, सब्जी मंडी, एयरपोर्ट, मजदूरों के अड्डों आदि जगहों पर कोरोना के सैंपल लेने के निर्देश दिये गये हैं. 15 मार्च से शुरू फोकस सैंपल लेने का अभियान 28 तक जारी रहेगा.
50 प्रतिशत सेंपल की आरटीपीसीआर जांच होगी
फोकस सैंपल में 50 प्रतिशत की आरटीपीसीआर जांच होगी. 50 प्रतिशत एंटीजन जांच होगी. अगर कोरोना जैसे लक्षणों वाले व्यक्ति की एंटीजन जांच निगेटिव होती है, तो आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से करायी जायेगी. वहीं सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि कोरोना के केस जिले में पूरी तरह से खत्म हो गये हैं.
यहां तक कि शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और पटना एम्स का कोविड वार्ड पूरी तरह से खाली है. एक भी मरीज भर्ती नहीं है. हालांकि होली की भीड़ को देखते हुए जांच टीम को फिर से अलर्ट कर दिया गया है. पर्व को देखते हुए पुरानी टीम को निर्देश दिये गये हैं. यहां तक कि जांच टीम बढ़ा कर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की कोविड जांच अनिवार्य की गयी है.
उन्होंने बताया कि अगर विदेश से आने वाले लोग पॉजिटिव होते हैं, तो उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आइजीआइएमएस में भेजा जायेगा. सैंपल लेने वाली टीम को कहा गया है कि वह सैंपल लेने से पूर्व हिस्ट्री जरूर ले.