Loading election data...

नकली और खराब बीज से अब नहीं ठगे जाएंगे किसान, इस सरकारी एप से होगी पहचान, जानें डिटेल

Agriculture News: सरकार किसानों के लिए खेती को आसान बनाने का लगातार प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि किसान कई बार ठगी का शिकार हो जाते है. इस वजह से उन्हें नुकसान हो जाता है. इसी बीच कृषि मंत्रालय की ओर से एक ऐप लॉन्च किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 10:28 AM
an image

Agriculture News: सरकार किसानों के लिए खेती को आसान बनाने का लगातार प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि किसान कई बार ठगी का शिकार हो जाते है. इस वजह से उन्हें नुकसान हो जाता है. इसी बीच कृषि मंत्रालय की ओर से एक ऐप लॉन्च किया गया है. ‘साथी’ नाम के इस ऐप के साथ पोर्टल की भी शुरूआत की गई है. इसकी सहायता से अब किसान पता लगा सकते है कि बीज असली है या फिर नकली. इस ऐप के जरिए बीच की गुणवत्ता का पता लगाया जा सकता है. दरअसल, इस सिस्टम में एक क्यूआर कोड होगा. इसकी सहायता से ही बीज की पहचान हो सकेगी.

किसानों को होगा भारी फायदा

इस ऐप के जारी होने के बाद कृषि मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों से इसे अपनाने का आग्रह किया है. इसके बाद अब बिहार के किसान भी इसका लाभ उठा सकेंगे. कृषि मंत्रालय के अनुसार अब किसानों को भारी फायदा होने वाला है. साथ ही किसान बीज की असली पहचान करके नुकसान से बच सकेंगे. अब किसानों के साथ बीज खरीदने में धोखा नहीं होगा. उत्तम बीज-समृद्ध योजना के अंतर्गत किसानों के लिए यह सुविधा मुहैया कराई गई है.

Also Read: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, वीडियो को मिले 34 करोड़ से ज्यादा व्यूज
खराब बीजों से खेती पर पड़ता असर

बीज की पहचान के साथ ही इस ऐप की मदद से खेती से जुड़ी कई सुविधा दी जाएगी. सिर्फ वैध लाइसेंस वाले विक्रेता ही किसानों को बीज बेच पाएंगे. मालूम हो कि खराब बीजों से खेती पर असर पड़ता है. किसानों को काफी नुकसान होता है. इस ऐप के उपयोग की किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. सरकार की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री सुमन कुमारी गिरफ्तार, मॉडल को देह व्यापार के दलदल में धकेलने का लगा है आरोप

Exit mobile version