20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: सरकारी दफ्तर हो रहे पेपर लेस, पैसे की बचत के साथ आम लोगों को मिल रहा यह लाभ

Bihar: बिहार में सरकारी दफ्तरों के 60 फीसदी से अधिक काम पेपरलेस हो गये है. ई-मेल, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से पत्राचार शुरू हो गया है. इससे कार्यवाही में तेजी आयी है और परिणाम जल्दी मिलने लगा है.

मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम: लाइफ स्टाइल डिजिटल हो रहा है. ठीक इसी तरह दफ्तर भी डिजिटल और पेपरलेस हो रहे हैं. अब दफ्तरों के 60 फीसदी से अधिक काम पेपरलेस हो गये है. ई-मेल, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से पत्राचार शुरू हो गया है. इससे कार्यवाही में तेजी आयी है और परिणाम जल्दी मिलने लगा है. इससे पर्यावरण स्वच्छ हो रहा है. सबसे अहम बात यह है कि सरकारी या निजी दफ्तरों में मैसेंजरों की पूछ घटती जा रही है. साथ ही मिसलेनियस खर्च में भी भारी कमी आयी है.

शिकायत और कार्यवाही करना भी हुआ आसान

जानकारों की माने तो ई-मेल, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के प्रचलन में आने से कुछ विभागों में शिकायत बहुत आ रही है. लेकिन, शिकायतों के आलोक में उसका निष्पादन भी उतनी ही तेजी से किया जा रहा है. अधिकारी रिपोर्ट भी ई-मेल, व्हाट्सएप से मांग रहे हैं. उसका निष्पादन कर त्वरित आदेश भी जारी कर रहे है.

दैनिक रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से किया जा रहा संप्रेषण

बताया जाता है कि इन दिनों पुलिस, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, रेलवे आदि जैसे संवेदनशील विभाग अपनी दैनिक रिपोर्ट भी सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को भेजते हैं. कर्मचारी यूनियन भी इन दिनों सोशल मीडिया ग्रुप तैयार कर आंदोलन का आह्वान करते हैं.

छह हजार तक की हो रही बचत

जिले में 41 थाना और ओपी हैं. इन्हें 20 हजार प्रति थाना और ओपी मिस्लेनियस खर्च के रूप में दिये जाते हैं. यानी चार लाख 20 हजार रुपये थानेदारों के दिये जाते हैं. लेकिन, पेपरलेस काम होने की वजह से इसमें प्रतिदिन 100 से 200 रुपये तक की बचत हो रही है. यानी पेपरलेस होने की वजह से एक माह में ढ़ाई लाख रुपये की बचत हो रही है.

बस से लेकर हवाई जहाज तक के टिकट हो गये पेपरलेस 

लाइफ स्टाइल पर डिजिटलाइजेशन का असर ऐसा है कि बस से लेकर हवाई जहाज तक के टिकट पेपरलेस हो गये हैं. सिनेमा हॉल,शापिंग सेंटर, ट्रेन टिकट, ऑनलाइन मार्केट आदि भी पेपरलेस हो चुका है.

पेपरलेस के क्या है ? 

  • कार्यवाही में तेजी और त्वरित सुनवाई या परिणाम

  • पर्यावरण हो रहा सुदृढ़ और धनराशि की भी हो रही बचत

  • मैसेंजर पर होने वाले खर्च पर भी लग रहा अंकुश

  • विभागीय आदेश व कार्रवाई की बनी रहती है गोपनीयता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें