प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार बिहार के इन 10 जिलों में खोलेगी कॉल सेंटर

केंद्र सरकार की योजना संकल्प के तहत प्रवासी संसाधन एवं परामर्श केंद्र बिहार के 10 जिलों में खोले जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2020 6:43 AM

पटना. केंद्र सरकार की योजना संकल्प के तहत प्रवासी संसाधन एवं परामर्श केंद्र बिहार के 10 जिलों में खोले जायेंगे.

साथ 10 अन्य राज्यों में भी जहां बिहारी मजदूरों की संख्या अधिक है, प्रवासी मजदूरों को दलालों के चंगुल से बचाने के लिए कॉल सेंटर तैयार किये जायेंगे और ये काॅल सेंटर बिहार में कहां- कहां खोले जायेंगे, इस पर अगले सप्ताह विभागीय बैठक होगी.

अधिकारियों के मुताबिक केंद्र 24 घंटे हर दिन काम करेगा, इसमें आयी शिकायतों का निबटारा तुरंत किया जायेगा.

विदेश जाने के बाद दलाल उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं और मजदूरों को बंधक बना लिया जाता है, जिसकी खबरें भी सामने आती हैं. बिहार के प्रवासी मजदूरों होगी सहूलियत.

इन जिलों में बनेगा कॉल सेंटर

सीवान,मुजफ्फरपुर, छपरा, लखीसराय, किशनगंज, गोपालगंज, गया, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व बेगूसराय को चिह्नित किया गया है.वहीं, मजदूरों के लिए विभाग ने शॉर्ट फिल्म तैयार की है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version