Loading election data...

बिहार में सरकारी स्कूल के बच्चे प्रतिदिन करेंगे योग, प्रारंभिक स्कूलों के 100 शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वस्थ रखने और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिदिन योग की कक्षा संचालित की जायेगी. मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण मिलने के बाद वे स्कूल के अन्य शिक्षकों को भी इसकी जानकारी देंगे ताकि बच्चों को बेहतर ढंग से योग कराया जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 2:06 AM

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से योग में रुचि रखने वाले शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. परिषद की ओर से राज्य भर से पहले चरण के प्रशिक्षण के लिए प्रारंभिक स्कूलों से 100 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण का पहला सत्र 21 से 30 जून तक आयोजित किया जायेगा. इसमें पटना जिले से तीन शिक्षकों को चयनित किया गया है.

आइआइटी पटना में 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

पटना जिले से चयनित शिक्षकों को आइआइटी पटना में 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. पटना जिले से उत्क्रमित विद्यालय मरची की शिक्षिका नेहा रानी, माउंट एवरेस्ट मध्य विद्यालय, कंकड़बाग से डॉ सुदर्शन कुमार और मध्य विद्यालय सिपारा से राजेश रंजन को मास्टर ट्रेनर के लिए चयनित किया गया है. डीपीओ श्याम नंदन कुमार ने बताया कि पहले चरण में प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके बाद माध्यमिक विद्यालय से चयनित शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी.

स्कूलों में प्रतिदिन बच्चों को कराया जायेगा योग

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वस्थ रखने और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिदिन योग की कक्षा संचालित की जायेगी. मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण मिलने के बाद वे स्कूल के अन्य शिक्षकों को भी इसकी जानकारी देंगे ताकि बच्चों को बेहतर ढंग से योग कराया जा सके. इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर बच्चों को खान-पान और बेहतर डाइट के प्रति भी जागरूक करेंगे.

Also Read: पटना में अगले सत्र से पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में होगी बीटेक की पढ़ाई, आइपीटी का निर्माण अंतिम दौर में
प्रथम चरण की ट्रेनिंग के लिए विभिन्न जिले से चयनित मास्टर ट्रेनर

  • जिला- चयनित मास्टर ट्रेनर

  • अररिया – 4

  • अरवल – 3

  • औरंगाबाद – 4

  • बांका – 4

  • भागलपुर – 3

  • भोजपुर – 4

  • दरभंगा – 4

  • गया – 5

  • जमुई – 3

  • जहानाबाद – 3

  • कैमूर – 3

  • कटिहार – 3

  • लखिसराय – 3

  • मधुबनी – 4

  • मुंगेर – 3

  • नालंदा – 6

  • नवादा – 4

  • पटना – 3

  • पूर्णिया – 3

  • समस्तीपुर – 4

  • सारण – 4

  • शिवहर – 3

  • शेखपुरा – 2

  • सीतामढ़ी – 4

  • सीवान – 4

  • सुपौल – 3

  • वैशाली – 3

  • पश्चिमी चंपारण – 4

Next Article

Exit mobile version