17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार रखेगी पर्यटकों का ख्याल, स्थानीय थाने से जुड़ेंगे सभी पर्यटन स्थल, एप से की जायेगी निगरानी

विभाग के स्तर पर इसको लेकर काम तेज कर दिया गया है और अगले माह से सभी थानों से एप को जोड़ दिया जायेगा, ताकि पर्यटकों तक हर सुविधा तुरंत पहुंच सकें.

पटना. बिहार में देश -विदेश के पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा और बेहतर करने के लिए पर्यटन विभाग ने पर्यटन क्षेत्र को स्थानीय थाना से जोड़ने का निर्णय लिया है. इन क्षेत्रों की निगरानी के एप से होगी और मुसीबतों में फंसे पर्यटको को तुरंत सहायता दी जायेगी.

विभाग के स्तर पर इसको लेकर काम तेज कर दिया गया है और अगले माह से सभी थानों से एप को जोड़ दिया जायेगा, ताकि पर्यटकों तक हर सुविधा तुरंत पहुंच सकें. कोरोना के बाद हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है.

सीसी टीवी की अनिवार्य रूप से करें जांच

सभी पर्यटन क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. जहां पर कैमरा की कमी होगी. उस जगहों पर अगले माह तक कैमरा लगाया जायेगा. इस संबंध में विभाग ने सभी जिलों को यह निर्देश दिया है कि कैमरा की जांच नियमित करें और जहां कैमरा लगाने की जरूरत है. वैसे जगहों की रिपोर्ट बनाकर विभाग को दें, ताकि इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाये.

बिहार में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए यह होगा काम

  • – पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ता.

  • – रात्रि विश्राम की व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जानकारी.

  • – पर्यटकों के लिए सभी जगहों पर पार्किंग ब्योरा.

  • – पर्यटन विभाग की देख-रेख में खुलेंगे खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट. इसको लेकर भी सभी जानकारियां दी जायेगी.

जल्द मिलेगी गाइड व गाड़ी मालिकों की वेबसाइट पर जानकारी

वेबसाइट पर पर्यटन क्षेत्रों पर तत्काल काम कर रहे गाइड का पूरा डिटेल रहेगा एवं उनके बारे में पूरी जानकारी स्थानीय पुलिस और विभाग के पास भी होगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह किया जायेगा, ताकि पर्यटकों को ऑनलाइन गाइड मिल सकें और वह सुरक्षित बिहार की सुंदरता को देख सकें.

वहीं, निजी एजेंसी के माध्यम से बाइक व कार के संबंध में भी वेबसाइट पर डाला जायेगा. जिन पर्यटकों को बाइक व कार भाड़ा पर लेना होगा. वह ऑनलाइन ले सकेंगे. विभाग इसके लिए राशि भी निर्धारित करेगा.

घरेलू विदेशी कुल पर्यटकों की संख्या

  • 2017 32414063 1082705 33496768

  • 2018 33621613 1087971 34709584

  • 2019 33990038 1093141 35083179

  • 2020 5644524 308080 5952604

  • 2021 2501193 1046 2502259

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें