नल जल योजना में लापरवाही पर सरकार ने उठाये कड़े कदम, निर्माण एजेंसी टरबो टेक ब्लैक लिस्टेड
मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना पार्ट टू के तहत वार्डों में योजना का लाभ ले रहे लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है.
पटना. मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना पार्ट टू के तहत वार्डों में योजना का लाभ ले रहे लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है.
इस काम में पीएचइडी के अधिकारी को रखा गया है, जो मुख्यालय स्तर के हैं. काम पूरा नहीं करने वाले या काम में लापरवाही करने वाली एजेंसियों को चिह्नित करेंगे और उन्हें काली सूची में डालने की अनुशंसा भी करेंगे. इसकी शुरुआत टरबो टेक एजेंसी से की गयी है.
इस एजेंसी को तीन साल के लिए काली सूची में डालते हुए उस पर 3.60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. विभागीय जांच में यह बात सामने आयी है कि टरबो टेक ने एकरारनामा को पूरा नहीं किया है.
एजेंसी ने 69 में से 49 वार्डों में काम समय पर पूरा नहीं किया है.साथ ही, काम में लापरवाही के कारण अलौली प्रखंड अंतर्गत हरिपुर पंचायत के वार्ड 11 में दस हजार लीटर का टैंक अचानक से गिर गया. जब जांच की गयी, तो यह बात भी पुष्ट हो गयी है कि काम में पूरी तरह से लापरवाही की गयी है. इस कारण विभाग ने ठेकेदारी निबंधन नियमावली 2007 के तहत काली सूची में डाला है.
यह हो रही है जांच
योजना के तहत जिन वार्डों में काम पूरा हो गया है और लाभुकों को शुद्ध पानी मिल रहा है, उन वार्डों में अधिकारियों की टीम पहुंच कर लोगों से फीडबैक फाॅर्म पर हर कॉलम को पूछ कर खुद से भर रही है. यह काम विभाग की ओर से नियमित चलाने का दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.
Posted by Ashish Jha