पटना में राज्यपाल ने ABVP के अधिवेशन का किया उद्घाटन, बोले- एबीवीपी समाज की भलाई के लिए काम करने वाला संगठन
राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन ही नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत युवाओं का राष्ट्रीय संगठन है. इस संगठन के कार्यकर्ता देश और समाज के लिए काम करने का भाव लेकर कार्य करने वाली संस्था है.
पटना. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार दक्षिण बिहार के 65वें संयुक्त प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. इसमें अभाविप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रांत अध्यक्ष ममता कुमारी, प्रांत मंत्री अभिषेक यादव, स्वागत समिति की अध्यक्ष प्रो मधुबाला वर्मा एवं स्वागत समिति के मंत्री समाजसेवी आदित्य जालान शामिल हुए.
एबीवीपी देश और समाज की भलाई के लिए काम करने वाला संगठन
मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए आर्लेकर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन ही नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत युवाओं का राष्ट्रीय संगठन है. इस संगठन के कार्यकर्ता देश और समाज के लिए काम करने का भाव लेकर कार्य करने वाली संस्था है. उन्होंने कहा कि 2047 तक हम विकसित भारत बनाने का ध्येय लेकर शैक्षणिक परिसर के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं.
विद्यार्थी परिषद राज नहीं समाज बदलने की बात करती है
कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि आज पूरे देश भर के कैंपस में अभाविप की इकाई सक्रिय है. इस वर्ष अभाविप ने 50 लाख से अधिक सदस्यता करने का कीर्तिमान खड़ा किया है. 73 हजार गांवों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडोतोलन किया. कोरोना काल मे 10 लाख से ज्यादा लोगों के बीच सेवा कार्य के माध्यम से समाज के बीच पहुंचा. चाहे शैक्षणिक विषय हो या राष्ट्रीयता का विषय हो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एक उदाहरण पेश करते हैं, बिहार के किशनगंज में हुए चलो चिकेन नेक आंदोलन इसका पर्याय है. विद्यार्थी परिषद राज नहीं समाज बदलने की बात करती है. आज हमारे कार्यकर्ता राष्ट्रीयता का भाव लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं.
लोकतंत्र की जननी बिहार की धरती के युवाओं की ओर देख रही
राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जननी इस बिहार की धरती के युवाओं की ओर देख रही है. और परिषद के कार्यकर्ता राज्य के विश्वविद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिए अलग अलग प्रयास कर रही है. बिहार के कार्यकर्ता ने यहां की शिक्षा व्यवस्था पर लगे ग्रहण को हटाने के लिए छात्र समुदाय के बीच एक विमर्श खड़ा किया है. अभाविप का शुरू से मानना है कि प्रवेष परीक्षा और परिणाम गुणवत्तापूर्ण हो.
प्रान्त की अध्यक्ष ममता कुमारी ने कहा कि आज के बाद कार्य की दृष्टि से भले ही दो राज्यों में बंट रहे हैं परंतु हम सबका एक ही ध्येय है वो है भारत भक्ति का. प्रांत अभिषेक यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रो. मधुबाला वर्मा ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अभाविप सदैव युवा यानी छात्र शक्ति को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते रही है. धन्यवाद ज्ञापन आदित्य जालान ने किया.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
मंच संचालन छोटू सिंह ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता एवं बिहार से आए सभी जिलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.