Loading election data...

राज्यपाल अचानक पहुंचे पाटलिपुत्र विवि के मूल्यांकन केंद्र, जून के पहले सप्ताह में जारी होगा स्नातक का परिणाम

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू व अन्य अधिकारियों के साथ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नियमित सत्र व परीक्षा व्यवस्थाओं को जानने के लिए कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस परीक्षा केंद्र पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2023 2:44 AM

पटना. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शनिवार को अचानक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाओं के लिए बने मूल्यांकन सेंटर पर पहुंचे. यहां ढाई घंटे से अधिक समय तक मूल्यांकन की व्यवस्था से अवगत हुए. पूरी पारदर्शी व्यवस्था को देख महामहिम राज्यपाल ने सराहना करते हुए कुलपति प्रो आरके सिंह व अन्य अधिकारियों से पूछा कि क्या अन्य विश्वविद्यालयों में भी यही व्यवस्था लागू है क्या?

दरअसल, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू व अन्य अधिकारियों के साथ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नियमित सत्र व परीक्षा व्यवस्थाओं को जानने के लिए सुबह लगभग 10 बजे से सबसे पहले कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस परीक्षा केंद्र पहुंचे. यहां कुलपति प्रो आरके सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया. इसके बाद कॉलेज के सभागार में पहुंचे, जहां विश्वविद्यालय के अधिकारियों व प्राचार्य, शिक्षक से विमर्श किया. इस दौरान प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो, परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल, एडिशनल परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार से जानकारी प्राप्त की.

इसके बाद मूल्यांकन कक्ष के कोडिंग रूम पहुंचे, जहां कोडिंग व्यवस्था से अवगत हुए. इसके बाद मूल्यांकन कक्ष में शिक्षकों से मुलाकात की. इसके बाद पूरी टीम के साथ दूसरे मूल्यांकन सेंटर जेडी वीमेंस काॅलेज पहुंचे. यहां भी सभागार में महाविद्यालय के शिक्षकों से मिले. इसके बाद कोडिंग व डिकोडिंग व्यवस्था की जानकारी लेने चौथे तल पर पहुंचे. यहां कंप्यूटर सिस्टम के पास बैठ कोडिंग-डिकोडिंग की एक-एक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की. यहां कोडिंग कैसे होती है, डिकोडिंग कैसे होती है, रिजल्ट की प्रोसेसिंग कैसे होती है, परिणाम कैसे जारी होता है. डिग्री कैसे प्रिंट होता है. डिग्री में क्या-क्या फीचर्स आदि हैं, इस संबंध में जानकारी हासिल की. इसके बाद मूल्यांकन कक्ष में शिक्षकों से मिलकर अभिवादन स्वीकार किया.

जून के पहले सप्ताह में जारी हो जायेगा स्नातक का परिणाम

स्नातक पार्ट वन व पार्ट थर्ड के परीक्षाओं के परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी हो जायेंगे. अभी दोनों पाठ्यक्रम के परीक्षा चल ही रही है. इनकी स्नातक विषय की परीक्षा संपन्न हो चुकी है, सब्सिडियरी की परीक्षा अभी 17 मई तक जारी रहेगी. इन दोनों पार्ट का परिणाम जून के पहले सप्ताह में ,जबकि स्नातक पार्ट टू की परीक्षा नौ मई से आरंभ हुआ है, यह 24 मई तक चलेगी. परीक्षा परिणाम 15 जून तक जारी करने की कवायद है.

Next Article

Exit mobile version