Republic Day पर पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आज सुबह नौ बजे करेंगे झंडोत्तोलन, जानिए कार्यक्रम के डिटेल्स
गणतंत्र दिवस समारोह में दो साल बाद आम लोग भाग ले सकेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसके लिए 58 जगहों पर 111 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए क्यूआरटी के जवानों की तैनाती की गयी है.
74वें गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह होगा. इसमें राज्यपाल सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गयी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार की शाम पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किया व अधिकारियों से जानकारी ली. दो साल बाद इस समारोह में आम लोग भाग ले सकेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसके लिए 58 जगहों पर 111 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए क्यूआरटी के जवानों की तैनाती की गयी है. निगरानी के लिए 38 कैमरे लगाये गये हैं. समारोह में लोगों को झोला व बैग ले जाने पर रोक है. सभी आमंत्रित अतिथियों को सुबह 08:30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेना है.
अलग-अलग गेट से प्रवेश
-
राज्यपाल-सीएम : गेट संख्या 01
-
वीआइपी : गेट संख्या 10
-
मीडिया कर्मी : गेट संख्या 9
-
आम लोग : प्रवेश गेट संख्या 4, 6 व 7
12 झांकियों का होगा प्रदर्शन
-
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान: उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदम.
-
मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग: शराबंदी
-
महिला एवं बाल विकास निगम: कामकाजी महिलाओं के लिए ”पालनाघर” .
-
पंचायती राज विभाग: सशक्त पंचायत, समृद्ध गांव
-
जल संसाधन विभाग: गंगा जल आपूर्ति योजना
-
कृषि निदेशालय: कृषि यंत्र बैंक
-
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग: खेल रहा है बिहार, खिल रहा है बिहार.
-
पर्यटन निदेशालय: ओढ़नी डैम, बांका.
-
श्रम संसाधन विभाग: आर्थिक हल, युवाओं को बल.
-
निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का कार्यालय:अग्नि से सुरक्षा, जान-माल की रक्षा.
-
जीविका: उद्यमिता से आत्मनिर्भरता
-
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्: ”अपनी तो पाठशाला-मस्ती की पाठशाला”.
समारोह पर कार्यक्रम का टाइमलाइन
-
8:45 बजे- मुख्यमंत्री का आगमन.
-
8:47 बजे- राज्यपाल का आगमन व स्वागत.
-
8.51 बजे- राष्ट्रीय सलामी.
-
8:52 बजे- राज्यपाल का परेड का निरीक्षण
-
9:00 बजे- राज्यपाल द्वारा झंडोतोलन, राष्ट्रीय सलामी व राष्ट्रीय धुन.
-
9:02 बजे- राज्यपाल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी.
-
9:19 बजे- राज्यपाल द्वारा नकद पुरस्कार, शौर्य व प्रशंसा पत्र का वितरण.
-
9:35 बजे- राज्यपाल का अभिभाषण.
-
9:47 बजे- परेड का समापन.
-
9:47 बजे- झांकियों का प्रदर्शन.
-
10:21 बजे- राष्ट्रीय धुन व राज्यपाल का राजभवन के लिए प्रस्थान.
-
10:22 बजे- मुख्यमंत्री का अपने आवास के लिए प्रस्थान.
परेड में शामिल टुकड़ियां
सीआरपीएफ,आइटीबीपी, एसएसबी, सीआइएसएफ, एसटीएफ, बीएसएपी-1 (पुरुष), बिहार पुलिस (महिला), मद्यनिषेध पुलिस, जेल पुलिस (महिला), बिहार पुलिस (पुरुष), बीएसएपी-(महिला बटालियन), बीएचजी (पुरुष), बीएचजी (महिला), एनसीसी आर्मी (पुरुष),एनसीसी आर्मी (महिला), एनसीसी (नेवी), एनसीसी (एयर फोर्स), श्वान दस्ता, अग्निशमन, ब्रास बैंड, विगुलर एवं अश्वरोही दस्ता में बीआरसी बैंड, बीएसएपी-01 बैंड,बीएसएपी-05 बैंड,बीएचजी बैंड, विगुलर व अश्वरोही पुलिस
तिरंगे की रोशनी से जगमग हुईं गांधी मैदान के आसपास वाले इलाके की इमारतें
गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान के सटे ऐतिहासिक और मशहूर बिल्डिंगों को तिरंगा रोशनी से जगमगाया गया है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से ऐतिहासिक और सरकारी इमारतों को जगमग करने का काम किया. एसके मेमोरियल हॉल,उद्योग भवन, गांधी मैदान थाने को बुधवार की शाम तिरंगे की रोशनी से जगमग किया गया. इसी तरह कृष्ण विज्ञान केंद्र, गोलघर, गांधी संग्रहालय, सुभाष पार्क को तिरंगा लाइट से प्रकाशित गया.