पटना. राज्यपाल फागू चौहान ने नयी पीढ़ी के चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों से अपील की है कि वह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा के अभाव में अपना जीवन गंवाना नहीं पड़े़
राज्यपाल चौहान ने यह बात इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के छठे एवं सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मंगलवार को कही़ उन्होंने कहा कि भारत चिकित्सा के क्षेत्र में काफी आगे था. लिहाजा चिकित्सकों की जवाबदेही और बढ़ जाती है़ समारोह का आयोजन वीडियो कॉन्फेसिंग के जरिये हुआ़
उन्होंने चिकित्सा पद्धति के मुताबिक शोध कार्यों पर भी जोर दिया़ उन्होंने कहा कि आइजीआइएमएस में राज्य का कैंसर संस्थान बनकर तैयार हो गया है़ कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इस संस्थान के तमाम रोगियों को फायदा मिल रहा है़
उन्होंने आशा जतायी कि आइजीआइएमएस एवं अन्य चिकित्सा संस्थान सामूहिक तौर पर टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाते हुए स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत के सपने को जरूर साकार करेंगे़
दीक्षांत समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, आइजीआइएमएस के निदेशक, अन्य चिकित्सकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे़ इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राॅबर्ट एल चोंग्थू भी उपस्थित रहे़