होली से पहले जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइओवर होगा चालू, लोगों को होगी सहूलियत

शहरवासियों को होली से पहले सरपट वाहन चलाने को लेकर नया फ्लाइओवर का तोहफा मिलेगा. जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइआेवर को जीपीओ साइड में जोड़ने का काम पूरा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2021 7:34 AM

पटना. शहरवासियों को होली से पहले सरपट वाहन चलाने को लेकर नया फ्लाइओवर का तोहफा मिलेगा. जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइआेवर को जीपीओ साइड में जोड़ने का काम पूरा हो गया है.

अब फिनिशिंग का काम तेजी से हो रहा है. इसे 22 मार्च को िवधानमंडल सत्र के समापन के बाद और होली से पहले चालू कर दिया जायेगा.

विधानसभा, सचिवालय, गर्दनीबाग, मीठापुर, इनकम टैक्स गोलंबर की ओर से आनेवाले आर ब्लॉक, जीपीओ स्टेशन फ्लाइओवर होते हुए गांधी मैदान राम गुलाम चौक, कंकड़बाग आ-जा सकते हैं.

मीठापुर बस स्टैंड व करबिगहिया की ओर से आनेवाले जीपीओ, आर ब्लॉक होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर, विधानसभा, सचिवालय, मीठापुर, गर्दनीबाग की ओर निकल जायेंगे.

फ्लाइओवर के चालू होने से बुद्ध मार्ग में अभी होनेवाले वाहनों का दबाव कम होगा. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि फ्लाइओवर के उद्घाटन के लिए सीएम सचिवालय में दिन निर्धारण के लिए फाइल भेजी गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version