पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जा रही युवती के सैंडल में मिला जीपीएस ट्रैकर, पुलिस ने की ये कार्रवाई

सैंडल में जीपीएस ट्रैकर होने का पता चला. हालांकि उस वक्त जीपीएस ट्रैकर बंद था. जीपीएस ट्रैकर मिलने की खबर से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 3:48 PM

पटना. पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जा रही एक युवती के सैंडल में जीपीएस ट्रैकर मिला है. जांच के क्रम में युवती के सैंडल में जीपीएस ट्रैकर होने का पता चला. हालांकि उस वक्त जीपीएस ट्रैकर बंद था. जीपीएस ट्रैकर मिलने की खबर से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.

इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जाना था

लड़की को इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जाना था, लेकिन एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान उसके बैग में रखे एक सैंडल में जीपीएस ट्रैकर को ट्रेस किया गया. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उसे रोक लिया. लड़की पटना के सुलतानगंज थाना इलाके की रहने वाली है. सीआईएसएफ के जवानों ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर रखे एक कीमती सैंडल के सोल में लगाया जीपीएस ट्रैकर मिला.

पूरी रात होती रही पूछताछ

जवानों ने देखा कि सैंडल के सोल को काटकर उसमें जीपीएस फिट किया गया था फिर दोबारा उसे जोड़ दिया गया था. लड़की के पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गये. आनन-फानन में पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के पास बेंगलुरु जा रही थी. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच की. लड़की के नाम-पते की जांच करने एयरपोर्ट थाने की पुलिस सुल्तानगंज थाने पहुंची. सुल्तानगंज पुलिस की मदद से कई तरह की जानकारियां इकट्ठा की गयी.

सुल्तानगंज की है निवासी

मामले को लेकर एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि सीआइएसएफ ने सुरक्षा जांच के दौरान युवती को पकड़ा था. युवती पटना के सुल्तानगंज के पत्थर मस्जिद दरगाह रोड की रहने वाली है. जब लड़की के हैंड बैग की स्क्रीनिंग की गई, तो उसमें से आवाज आने लगी थी, लेकिन जब हैंड बैग खोला गया, तो उसमें कुछ नहीं मिला.

सैंडल में चिप और सिम लगाया गया था

एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि सैंडल की स्क्रीनिंग की गयी तो अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होने की जानकारी मिली. जिसके बाद सैंडल के हील को काटा गया तो उसमें से चिप और सिम बरामद हुआ. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर किस मकसद से सैंडल में चिप और सिम लगाया गया था. हालांकि एयरपोर्ट थाना इस मामले को लेकर युवती और उसके परिजन से भी पूछताछ की है.

किसी ने शरारतवश किया था काम

हिरासत में ली गयी युवती ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में यह बताया कि किसी ने शरारतवश उसके सैंडल में इस डिवाइस को फिट कर दिया था, जिसकी जानकारी उसे नहीं थी और बिना जानकारी के ही वह पटना से बेंगलुरु की ओर फ्लाइट से जा रही थी. वैसे बरामद डिवाइस प्रतिबंधित नहीं है. इसके बाद पीआर बांड पर लड़की को उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर यात्रा के लिए एक युवती पहुंची थी, जिसके सैंडल में जीपीएस ट्रैकर मिला था.

Next Article

Exit mobile version