19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्कूलों की होगी ग्रेडिंग, शुरू हुई अर्धवार्षिक परीक्षा

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू कर दी गयी है. कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा 26 सितंबर तक आयोजित की जायेगी.

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू कर दी गयी है. कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा 26 सितंबर तक आयोजित की जायेगी. वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा 25 से सितंबर तक आयोजित की जायेगी.

पहले दिन समाजिक विज्ञान और विज्ञान की परीक्षा

कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों की पहले दिन समाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. दो पाली में आयोजित हुई परीक्षा में पहले शिफ्ट में कक्षा तीन से आठवीं के विद्यार्थियों के लिये समाजिक विज्ञान और कक्षा छह से आठवीं के विद्यार्थियों की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी.

रिजल्ट के आधार पर होगी स्कूलों की समीक्षा

पटना के करबिगहिया स्थित मध्य विद्यालय में ससमय परीक्षा आयोजित कर दी गयी थी. सभी विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र के साथ अलग से उत्तर पुस्तिका भी दी गयी. इस बार आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा खास होगी. सभी स्कूलों की रिजल्ट के आधार पर समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के बाद स्कूलों को ग्रेड प्रदान किया जायेगा. बेहतर ग्रेड पाने वाले स्कूलों को जिला स्तर पर निर्णय लिया जायेगा कि उनको किस तरह की सुविधा प्रदान की जायेगी. इसके अलावा कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पैरेंट्स टीचर्स मीट में सम्मानित भी किया जायेगा.

कक्षा एक से आठ तक का परीक्षा कार्यक्रम

  • 21 सितंबर – प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी (कक्षा तीन से आठवीं के लिए) – द्वितीय पाली में संस्कृत, अन्य (कक्षा छह से आठवीं के लिए)

  • 22 सितंबर – सह – शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन

  • 23 सितंबर – प्रथम पाली में भाषा हिंदी, उर्दू (कक्षा एक से पांचवीं के लिए) – द्वितीय पाली में भाषा हिंदी, उर्दू (कक्षा छह से आठवीं के लिए)

  • 24 सितंबर – सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन

  • 25 सितंबर – प्रथम पाली में अंग्रेजी (कक्षा एक से पांचवीं के लिए) – द्वितीय पाली में अंग्रेजी (कक्षा छह से आठवीं के लिए)

  • 26 सितंबर – प्रथम पाली में गणित (कक्षा एक से पांचवीं के लिए) – द्वितीय पाली में गणित (कक्षा छह से आठवीं के

Also Read: बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 689 हेडमास्टरों का वेतन किया बंद, सभी प्रखंड के BEO के सैलरी पर भी रोक

25 सितंबर से होगी नौंवी से लेकर 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले नौवी-10वीं तथा 11वीं-12वीं के दो लाख 75 हजार छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा 25 सितंबर से 10 अक्तूबर तक होगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में प्रथम पाली में इंटरमीडिएट के 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं की विज्ञान कला एवं वाणिज्य संकाय की परीक्षा होगी. वहीं द्वितीय पाली में नौवी तथा 10वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी.

प्रथम पाली में पूर्वाह्न 9.30 तो द्वितीय पाली में 1.15 से शुरू होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भेजे गये परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार नौवी से 12वीं तक छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वाह्न 9.30 बजे से 12.45 बजे तक तो द्वितीय पाली में अपराह्न 1.15 बजे से 4.30 बजे तक होगी. डीइओ कौशल किशोर के अनुसार बोर्ड के निर्देशानुसार सभी प्रधानाध्यापकों को द्वितीय सावधिक परीक्षा के आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा कार्यक्रम बताने के साथ-साथ आवश्यक तैयारियों का निर्देश दिया गया है. इस बार बोर्ड के द्वारा प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. पहली बार बोर्ड के द्वारा प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराये जाने के बोर्ड के निर्णय को लेकर शिक्षकों में चर्चाएं है.

फार्म भरने का कार्य भी कराया जा रहा

बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक 2024 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा लेने के साथ-साथ फार्म भरने का कार्य भी कराया जा रहा है. इस बीच अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में वैसे परीक्षार्थी जिनका नाम लगातार 15 दिन गायब रहने के कारण विद्याय प्रशासन द्वारा काट दिया गया है वैसे छात्र या उनके अभिभावक परीक्षा में शामिल होने के साथ-साथ फार्म भरने को लेकर परेशान है. हालांकि अधिकतर विद्यालयों द्वारा 75 फीसदी न्यूनतम उपस्थिति की अनिवार्यता को नजरअंदाज कर छात्र-छात्राओं का मैट्रिक-इंटर का फार्म भरा जा रहा है जिससे उन्हें छात्र एवं अभिभावकों का नाराजगी नहीं झेलना पड़े.

Also Read: बिहार में इस साल शुरू होगा पांच नेशनल हाईवे का निर्माण, इन जिलों के लोगों को होगी सहूलियत

बक्सर में परीक्षा के बाद बच्चे दिखे खुश

अर्धवार्षिक परीक्षा के संबंध में बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगा नारायण साहू ने बताया कि सभी स्कूलों में शिक्षा विभाग के निर्देश पर समय अनुसार परीक्षा शुरू की गई. यह परीक्षा आगामी 26 सितंबर तक चलेगी. प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका बच्चों के पढ़ाई के अनुसार मिलने से इन बच्चों में काफी खुशी देखी गई. मध्य विद्यालय देवढिया में उत्सवी माहौल के साथ बच्चों की परीक्षा शुरू हुई. इस अवसर पर पूर्व संकुल समन्वयक धनंजय मिश्रा ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि पिछले कई महीने से खेल-खेल में बच्चों ने जो शिक्षा हासिल की है. उसी के अनुरूप प्रश्न पत्र भी है. जिन्हें बच्चे आसानी से हल कर रहे हैं. इस बार परीक्षा देने के लिए बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें