स्नातक नामांकन: 22 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया, 911 सीटों पर स्पॉट राउंड के तहत पीयू में एडमिशन

bihar news पीयू ग्रेजुएशन में 4291 सीटों में से 671 सीटें बच गयी थीं. अब शिक्षा विभाग ने 240 सीटें बढ़ा दी हैं. तो कुल 911 सीटों पर स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन होगा. इसमें सबसे अधिक 240 सीटें बीएन कॉलेज में खाली हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2021 9:25 AM

पटना यूनिवर्सिटी ने स्नातक (सत्र 2021-24) प्रथम वर्ष की नामांकन प्रक्रिया अपने अंतिम पड़ाव पर है. अब सभी कॉलेजों में 911 बची सीटों पर नामांकन के लिए स्पॉट राउंड की काउंसेलिंग 22 नवंबर से शुरू हो जायेगी. 671 सीटें पहले से पीयू के विभिन्न कॉलेजों में बची हुई थीं. नामांकन प्रक्रिया के अंतिम चरण के पहले शिक्षा विभाग ने सायंस कॉलेज के लिए 60 सीटें और पटना कॉलेज के लिए 180 सीटें बढ़ा दी हैं.

इन बढ़ी सीटों पर भी नामांकन स्पॉट राउंड के तहत होगा. बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन भी स्पॉट राउंड काउंसेलिंग में लिये जाने का निर्णय लिया गया है. बची हुई सभी सीटों और दो कॉलेजों में बढ़ायी गयी सीटों की सीट मैट्रिक्स पटना यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है. स्पॉट राउंड नामांकन के लिए वैसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था लेकिन नामांकन नहीं हो सका है.

ऐसे सभी आवेदकों के लिए पीयू के कॉलेजों में विषयवार रिक्त स्थानों के विरुद्ध नामांकन के लिए विषय विकल्प चुनने के लिए नामांकन पोर्टल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खोला जायेगा. पीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो अनिल कुमार ने जानकारी दी.

Also Read: Bihar News: युवा वैज्ञानिक डॉ उज्ज्वल ने खोजी बैक्टीरिया पहचानने की नयी टेक्नोलॉजी, अब फास्ट होगी जांच

पहले से 671 सीटें बची थीं

पीयू ग्रेजुएशन में 4291 सीटों में से 671 सीटें बच गयी थीं. अब शिक्षा विभाग ने 240 सीटें बढ़ा दी हैं. तो कुल 911 सीटों पर स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन होगा. इसमें सबसे अधिक 240 सीटें बीएन कॉलेज में खाली हैं. पटना कॉलेज में 150 सीटें पहले से खाली थीं. अब यहां 180 सीटें और बढ़ गयी हैं. वहीं, मगध महिला कॉलेज में 160 सीटें खाली हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version