19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की 2,50,000 से अधिक स्नातक पास छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, इस दिन से खाते में डाली जाएगी राशि

एक अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को 50 हजार प्रति छात्रा के हिसाब से दी जानी है. इसके लिए शिक्षा विभाग के एक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. विश्वविद्यालयों ने इस पोर्टल पर अभी तक 176039 स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं के परीक्षा परिणाम अपलोड किये हैं

पटना. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा है कि तीन अप्रैल से विद्यार्थियों के खाते में विभिन्न योजनाओं से जुड़ी स्कॉलरशिप की राशि डाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिक्षा मंत्री ने यह बात बिहार दिवस समारोह के अवसर पर कही है. सभी योजनाओं में सबसे अहम स्कॉलरशिप योजना मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना है. जिसके तहत 25 हजार और 50 हजार रुपये दिए जाने है. यह प्रोत्साहन राशि करीब ढाई लाख से अधिक बालिकाओं को दी जानी है.

मार्च 2021 तक एक लाख से अधिक छात्रों को दी जानी है राशि

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक स्कॉलरशिप की सबसे अहम बकाया राशि मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की है. इस योजना में मार्च 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण एक लाख से अधिक (105330) बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है. इन बालिकाओं को 25 हजार रुपये के मान से मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की राशि का भुगतान किया जाना है.

कहां कितने मामले लंबित

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में सर्वाधिक लंबित 52949 मामले अकेले मगध विश्वविद्यालय के हैं. इसके अलावा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 30013, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 8326 , तिलका मांझी विश्वविद्यालय के 4511, जय प्रकाश विवि के 4477, बीएन मंडल विवि 3056, एमएमएच एंड पर्सियन विवि के 1207 , पटना विवि के 250, ललित नारायण मिथिला विवि के 239 और इंद्रा गांधी नेशनल ओपन विवि के 118 मामले लंबित हैं. शेष विश्वविद्यालयों में लंबित मामलों की संख्या महज दहाई में हैं.

2021 के बाद उत्तीर्ण छात्रों को 50000 रुपये

एक अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को 50 हजार प्रति छात्रा के हिसाब से दी जानी है. इसके लिए शिक्षा विभाग के एक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. विश्वविद्यालयों ने इस पोर्टल पर अभी तक 176039 स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं के परीक्षा परिणाम अपलोड किये हैं. इनमें से 75240 बालिकाओं ने प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें