CNLU के पांच नए कोर्स में कोई भी ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ले सकता है एडमिशन, इस लिंक से करें आवेदन

पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, पीजी डिप्लोमा इन इंटेलैक्चुअल प्रापर्टी राइट्स(आइपीआर) जैसे पांच कोर्सेज में डिप्लोमा कर सकते हैं. पीजी डिप्लोमा कोर्स एक साल का होगा, जिसकी अवधि एक साल की होगी और इसे पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को दो सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 1:48 AM

पटना. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) ने पांच विभिन्न विषयों में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई शुरू कर रहा है. किसी भी विषय से ग्रेजुएट स्टूडेंट्स एडमिशन नये कोर्स में ले सकते हैं. एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आवेदन वेबसाइट http://cnlu.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है. कोर्स में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 30 मई है.

8 जुलाई से शुरू होगा सेशन 

चयनित छात्रों की सूची 20 जून को यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. पांच से सात जुलाई तक काउंसेलिंग के बाद स्टूडेंट्स का सेशन 8 जुलाई से शुरू किया जायेगा. पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स, पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड राइट्स, पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट फिलेन्थ्रोपी एंड सोशल रिसपांसबीलिटी(सीपीएसआर),

छात्रों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य

पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, पीजी डिप्लोमा इन इंटेलैक्चुअल प्रापर्टी राइट्स(आइपीआर) जैसे पांच कोर्सेज में डिप्लोमा कर सकते हैं. पीजी डिप्लोमा कोर्स एक साल का होगा, जिसकी अवधि एक साल की होगी और इसे पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को दो सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी. इन कोर्से में एडमिशन लेने के लिए छात्रों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

इतने मार्क्स होंगे जरूरी 

हर कोर्स के लिए 62 सीट निर्धारित हैं. 62 सीटों में 31 सीटें जनरल और इडब्लूसी के लिए सुरक्षित रखी गयी है. वहीं, 31 सीटें आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए रखी गयी है. इस कोर्स में एडमिशन ग्रेजुएशन के मार्क्स पर होगा. जेनरल कैटेगरी के लिए 55 प्रतिशत और आरक्षित कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है.

कोई भी ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ले सकते हैं एडमिशन

कुलपति मृदुला मिश्रा ने कहा कि लॉ समझने के लिए कोई भी ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. ह्यूमन राइट्स, चाइल्ड राइट्स, साइबर लॉ, सीपीएसआर कुछ चुनिंदा ऐसे विषय हैं जिनपर लोग पढ़कर बड़े-बड़े संस्थानों से जुड़कर काम कर सकते हैं.

Also Read: पटना नगर निगम भी मुहैया करवायेगा स्वास्थ्य सुविधाएं, छह डॉक्टर प्रतिनियुक्त
इन कोर्स की शुरू होगी पढ़ाई

  1. पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स,

  2. पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड राइट्स

  3. पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट फिलेन्थ्रोपी एंड सोशल रिसपांसबिलिटी(सीपीएसआर)

  4. पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ

  5. पीजी डिप्लोमा इन इंटेलैक्चुअल प्रापर्टी राइट्स(आइपीआर)

Next Article

Exit mobile version