Graduation Exam: बिहार पंचायत चुनाव, दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के कारण लंबित परीक्षाओं को आयोजित कराने की तैयारी में एमयू की परीक्षा शाखा जुट गयी है. इसके तहत कुछ वोकेशनल कोर्सों की परीक्षाएं तो आयोजित की ही जायेंगी, स्नातक थर्ड पार्ट व पीजी की परीक्षाओं के आयोजन की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रश्नपत्र तैयार किये जा रहे हैं. जल्द ही फॉर्म भी भरे जाएंगे.
मगध यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ भृगुनाथ ने बताया कि दिसंबर में लंबित परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी की जा रही है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों के साथ ही उत्तर पुस्तिका व प्रश्नपत्र तैयार किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि स्नातक थर्ड पार्ट व पीजी की सभी परीक्षाओं को दिसंबर में आयोजित करा लिया जाय. इसके लिए जल्द ही परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि जारी कर दी जायेगी.
उल्लेखनीय है कि पर्व-त्योहारों के अवकाश के साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर ज्यादातर कॉलेजों को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण कर लिये जाने के कारण परीक्षाओं के आयोजन में परेशानी आ रही थी. लेकिन, अब पंचायत चुनाव के समापन के साथ ही लंबित परीक्षाओं को भी आयोजित कराने को लेकर एमयू प्रशासन तत्पर हो चुका है.
डिग्रियों पर हस्ताक्षर की बढ़ी गति
मगध विश्वविद्यालय व कॉलेजों से शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपने मूल प्रमाण पत्र के लिए विभिन्न कॉलेजों के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं मगध विवि का चक्कर काटते रहते है. प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने के बाद विद्यार्थियों को महीनों चक्कर काटना पड़ता है. कुलपति के प्रभार के आये प्रतिकुलपति प्रो विभूति नारायण सिंह ने स्टूडेट्स की परेशानी को देखते हुए लंबित डिग्रियों पर हस्ताक्षर करने का काम शुरू कर दिये है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha