पटना. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर कार्रवाई अब लगभग तय हो चुकी है. सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा बेशक इशारों-इशारों में एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन पार्टी के अन्य नेता अब उपेंद्र कुशवाहा पर खुलकर बोलने लगे हैं. गुरुवार को जब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकारों ने इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई भी नेता अपनी पार्टी के खिलाफ में काम करेगा तो कार्रवाई होगी. हम लोगों को पता है इसके पीछे कौन है. ऐसे लोगों पर हम लोग कार्रवाई करेंगे.
तेजस्वी यादव हालांकि राजद विधायक सुधाकर सिंह का नाम नहीं लिया, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के माध्यम से उन्होंने एक बार फिर बयानवीरों को सख्त संदेश देने का काम किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को पब्लिक प्लेटफार्म पर ऐसे बात नहीं रखनी चाहिए थी. दल के अंदर इन मसलों पर बात करने के लिए बहुत जगह होती है. जो नेता सोशल मीडिया या सार्वजनिक मंचों से पार्टी की नीतियों पर बात करते हैं, पार्टी उन तमाम नेताओं पर नजर रख रही है.
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि ऐसे मुद्दों से बिहार में गठबंधन प्रभावित होगी या नहीं तो राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन को लेकर जो लोग एक नैरेटिव सेट करने में लगे हैं. लेकिन अब उनको सफलता नहीं मिलेगी. अब पहले वाली बात नहीं है कि कोई कुछ कहेगा और हम बिखर जाएंगे. पहलेवाली बात अब भूल जाइये. महागठबंधन एकजुट है. हमारे एक होने का कारण देश में काबिज सांप्रदायिक शक्तियों को हटाना है.