गौरीचक से लड़की देख लौट रहे दादी पोता और भतीजे की हादसे में हुई मौत, मचा कोहराम
सड़क हादसे में तीनों दादी- पोता व भतीजा बेहोशी की हालत में सड़क पर गिर गये. वहीं, बाइक के परखचे उड़ गये. मौके पर पेट्रोलिंग कर रहे गौरीचक पुलिस तीनों को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बिहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच-78 पर रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सरीखी राउत की पत्नी सरिता देवी अपने बेटे के लिए लड़की देख कर गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव से अपने देवर के पुत्र पंकज राउत (25 वर्ष) और पोता सुदामा कुमार (14 वर्ष) के साथ बाइक से अपने घर फतुहा थाना के गौरीपुंदाह लौट रही थी. वह ज्योंही शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ऐमनबीघा के पास पहुंची कि एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया.
हादसे में तीनों दादी- पोता व भतीजा बेहोशी की हालत में सड़क पर गिर गये. वहीं, बाइक के परखचे उड़ गये. मौके पर पेट्रोलिंग कर रहे गौरीचक पुलिस तीनों को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही शाहजहांपुर के थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा. कुछ देरी के लिए एसएच-78 पर आवागमन बंद हो गया.
परसा बाजार इलाके में ट्रेन से गिर कर युवक की मौत
परसा बाजार थाना क्षेत्र के टड़वा और बेलदारीचक गांव के बीच रविवार दोपहर गया से पटना आ रही एक ट्रेन से गिर कर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस को खबर की. मौके पर परसा बाजार थाना व पटना जंक्शन से जीआरपी की टीम पहुंची. पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परसा बाजार थाना अध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नौबतपुर के हेमंत चक निवासी रवींद्र मांझी के रूप में हुई है. मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. उधर नौबतपुर के हेमंतचक गांव से ग्रामीणों ने बताया कि रवींद्र मांझी चार भाइयों के साथ रहता था. शादीशुदा रवींद्र को चार बच्चे हैं.