12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में आठ जगहों पर बन रहा ग्रीन जोन, इस फ्लाईओवर के नीचे बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट का होगा निर्माण

पटना स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में आठ जगहों पर 15 करोड़ रुपये खर्च कर ग्रीन बेल्ट बनाया जा रहा है. इनमें सात जगह फ्लाइओवर के नीचे पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. वहीं, आठवां स्थान डीएम आवास के आसपास का होगा.

पटना में फ्लाईओवरों के नीचे ग्रीन बेल्ट बनाया जा रहा है. जिसके तहत पहले चरण में आठ जगहों पर हरित क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. इनमें सात जगह फ्लाइओवर के नीचे पेड़-पौधे लगाये जा रहे हैं. वहीं आठवां स्थान डीएम आवास के आसपास का होगा. इसके साथ ही शहर के आर-ब्लॉक गोलंबर के पास खेल को बढ़ावा देने के लिए फ्लाईओवर के नीचे बैडमिंटन और बास्केटबॉल के लिए एक विशेष खेल कोर्ट विकसित किया जा रहा है. पटना स्मार्ट सिटी द्वारा यह ग्रीन बेल्ट तैयार किया जा रहा है.

लगाए जा रहे 70 हजार पौधे

शहर में आठ जगहों पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए लगभग 70 हजार पौधे लगाये जा रहे हैं और ये सारे पौधे हैदराबाद और बेंगलुरु से मंगाये गये हैं. सांग ऑफ इंडिया, अरेलिया, ब्लैक ग्रास, केन पाम, स्पाइडर लिली, एग्लोनिमा, रफीस पाम आदि 30 तरह के पौधों से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. पौधों के चुनाव में कुछ बातों का विशेष ख्याल रखा गया है. चूंकि फ्लाइओवर के नीचे धूप कम आयेगी, इसलिए वैसे पौधों का चुनाव किया गया है, जो इनडोर पौधे हैं. वहीं, अगले चरण में, राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे की जगह को भी विकसित किया जाएगा और पेड़ों, हरी घास के आवरण और पार्किंग स्थानों से सुंदर बनाया जाएगा.

विधानसभा के सामने बनेगा खेल का मैदान

बिहार विधानसभा के सामने खेल के मैदान का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए क्षेत्र को मिट्टी से भरा जा रहा है ताकि हरी घास उगाई जा सके. मैदान खेलने के लिए सुरक्षित हो इसके लिए दोनों तरफ से लोहे का भी ग्रिल लगाया जाएगा. मैदान के निर्माण में हरियाली का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस मैदान की वजह से विभिन्न खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा.

पटना स्मार्ट सिटी फंड से होगा विकास

फ्लाईओवर के नीचे आमतौर पर गंदगी फैली रहती थी और फूटपाथी दुकानदारों द्वारा वहां अतिक्रमण कर लिया जाता था. ऐसे में अब इन जगहों पर पौधारोपण और लैंडस्केपिंग कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. यह काम स्मार्ट सिटी फंड से 15 करोड़ रुपये के बजट से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह काम वन विभाग को सौंपा गया है.

फ्लाईओवर के नीचे था अतिक्रमण

आर-ब्लॉक गोलंबर से लेकर पटना जंक्शन तक फ्लाईओवर के नीचे की जगह पर स्थानीय विक्रेताओं और अस्थायी स्टालों का कब्जा होने के कारण सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी रहती थी, वहीं गाड़ियों के पार्किंग के लिए भी जगह नहीं होती थी. ऐसे में पटना नगर निगम ने इन जगहों को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने का फैसला लिया.

रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई वन विभाग को

मालूम हो कि बीते दिनों पटना स्मार्ट सिटी की बोर्ड मीटिंग में एबीडी एरिया में आने वाले पुलों और फ्लाइओवर के नीचे का गैबियन और ग्रीन बेल्ट विकास किये जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गयी थी. इसके बाद गैबियन और ग्रीन बेल्ट विकास किये जाने और रख-रखाव की जिम्मेदारी एक्सपर्ट कार्यकारी एजेंसी के रूप में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को दिया गया है.

बदल जाएगी फ्लाइओवर के नीचे की तस्वीर

ग्रीन बेल्ट के विकास से शहर के सौंदर्यीकरण के साथ ही साथ पर्यावरण का संरक्षण भी होगा. इससे फ्लाइओवर के नीचे की तस्वीर भी बदल कर खूबसूरत हो जाएगी और धीरे-धीरे ये सेल्फी जोन के रूप में भी विकसित होगा.

Also Read: बिहार में शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, 50 हजार से अधिक शराबियों का आधार रिकॉर्ड तैयार

जीपीओ गोलंबर के पास बन रहा मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के जीपीओ गोलंबर के पास एक मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण हो रहा है, जहां लगभग 200 वाहन पार्क किए जा सकेंगे. साथ ही स्मार्ट पार्किंग के विकास का कार्य भी चल रहा है. वहीं अगले चरण में, राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे की जगह का पेड़-पौधों से सौंदर्यीकरण कर अलग से पार्किंग की जगह के साथ विकसित किया जाएगा.

इन जगहों को ग्रीन बेल्ट के रूप में किया जाएगा विकसित

  • जीपीओ राउंड अबाउट से आर ब्लॉक राउंड अबाउट फ्लाइओवर के नीचे

  • आर ब्लॉक से वीरचंद पटेल पथ के फ्लाइओवर के नीचे

  • एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर चिरैयाटाड़ चौक से रामगुलाम चौक के फ्लाइओवर के नीचे

  • चिरैयाटाड़ चौक से जीपीओ गोलंबर के फ्लाइओवर के नीचे

  • जीपीओ से बीएसएनएल के फ्लाइओवर के नीचे

  • वीरचंद पटेल पथ के फ्लाइओवर के बगल में

  • आर ब्लॉक से विधानसभा फ्लाइओवर के नीचे

  • डीएम आवास के गेट के दोनों तरफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें