बिहार में एक और ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का निर्माण होने जा रहा है. यह सड़क बिदुपुर -दलसिंहसराय -सिमरी बख्तियारपुर -उदाकिशुनगंज -पूर्णिया के बीच बनेगी. इसे लेकर फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो गयी है और आगे की प्रक्रिया जारी है. इस सड़क के बन जाने से कोसी और पूर्णिया क्षेत्र के लोगों को पटना पहुंचने में करीब 125 किमी की कम दूरी तय करनी पड़ेगी. इस सड़क के निर्माण को लेकर केंद्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से इसी साल घोषणा होने की संभावना है.
दक्षिण बिहार का उत्तर बिहार से हो सकेगा अधिक संपर्क
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क की मंजूरी के बाद इसका जुड़ाव वैशाली के बिदुपुर में आमस – दरभंगा एक्सप्रेस-वे से हो जायेगा. इससे आमस – दरभंगा एक्सप्रेस-वे से होकर लोग जहां विदुपुर के बाद एक तरफ दरभंगा तक जा सकेंगे , वहीं दूसरी तरफ दलसिंहसराय और सिमरी बख्तियारपुर – उदाकिशुनगंज से पूर्णिया तक जा सकेंगे. ऐसे में दक्षिण बिहार का उत्तर बिहार से अधिक संपर्क हो सकेगा.
आठ जिला के लोगों को होगा सीधा फायदा
सूत्रों के अनुसार आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे पर स्थित विदुपुर से दलसिंह सराय- सिमरीबख्तियारपुर- उदाकिशुनगंज होकर पूर्णिया तक नयी सड़क बनने से करीब आठ जिले के लोगों को सीधा फायदा होगा. इसमें सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और समस्तीपुर जिले शामिल हैं. इन जिलों की संपकर्ता में सुधार होगा. साथ ही दूरी घटने से लोगों को यात्रा करने में समय और ईंधन की बचत होगी.
एनएचएआइ कर रही आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण
वहीं भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जीटी रोड से पूर्वी -पश्चिमी कॉरिडोर को जोड़ने के लिए प्रस्तावित आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण एनएचएआइ द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो चुका है और जमीन अधिग्रहण में विलंब होने के कारण इसका निर्माण शुरू होने में भी विलंब हो रहा है.