बिहार: मायके से विदा होकर दुल्हन नहीं पहुंच सकी ससुराल, नालंदा के सड़क हादसे में दूल्हे की भी मौत
Bihar Road Accident: नालंदा में एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हा -दुल्हन की मौत हो गयी. मायके से विदा हुई दुल्हन अपने ससुराल नहीं पहुंच सकी. अवैध बालू लोड ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मारी और हादसे में दोनों की जान चली गयी. दोनों घरों में अब मातम पसरा है.
Bihar Road Accident: नालंदा में एक भीषण सड़क हादसे ने नए जोड़े की जिंदगी ले ली. बिहारशरीफ के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप अवैध बालू लोड ट्रैक्टर ने दूल्हा-दुल्हन सवार कार में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दूल्हा -दुल्हन की मौत हो गई. जबकि इस घटना में दूल्हा का बहनोई गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज विम्स पावापुरी में किया जा रहा है.
दूल्हा-दुल्हन की मौके पर मौत
यह घटना शनिवार की सुबह की है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया. मृतका दुल्हन गिरियक थाना क्षेत्र के सतौवा गांव निवासी कारू चौधरी की 20 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी है, जबकि उसके पति नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के महाराणा गांव निवासी तुला चौधरी का पुत्र श्याम कुमार है. दोनों की मौके पर मौत हो गयी.
Also Read: पटना- रांची वंदे भारत ट्रेन के किराये की जानकारी आयी सामने, इतने रुपए में लेंगे तेज रफ्तार सफर का आनंद..
दूल्हा के साथ दुल्हन ससुराल जा रही थी
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को नवादा जिले से सतौवा गांव में बारात आई थी. शादी के बाद शनिवार की शाम में कार में सवार होकर दूल्हा के साथ दुल्हन ससुराल जा रही थी. इस बीच पुरैनी गांव के समीप अवैध बालू लोड ट्रैक्टर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दूल्हा- दुल्हन की मौत हो गई.
दो परिवारों के घरों में एक साथ खुशी मातम में बदली
एक ही समय में दूल्हा और दुल्हन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद दो परिवारों के घरों में कोहराम मच गया. शादी का माहौल होने से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल चल रहा था. इसी बीच जैसे ही मौत की खबर मिली खुशियां मातम में बदल गई और परिजन चित्कार मारकर रोने लगे. परिजनों के क्रंदन से गांव गमगीन हो गया.
अवैध बालू का खनन जोरों पर
ग्रामीणों ने बताया कि सतौवा में हर दिन बड़े पैमाने पर अवैध बालू का खनन होता है, जिसमें संबंधित थाना पुलिस की मिलीभगत का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. गिरियक थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर फरार ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Published By: Thakur Shaktilochan