बिहार: वरमाला के दौरान बेहोश हो गया दूल्हा, लड़की वालों की शर्त सुनकर भाग रहे कुंवारे बारातियों को बनाया बंधक

Bihar News: बांका में विवाह समारोह के दौरान अचानक दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ा और वो बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके बाद बारातियों को बंधक बना लिया गया. जानिए क्या शर्त रखी गयी जिसे सुनकर कुंवारे लड़कों की टेंशन बढ़ी हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 1:34 PM
an image

Bihar News: बांका में विवाह समारोह के दौरान अचानक दूल्हे को मिर्गी का दौरा आ गया और बेहोश होकर वो गिर पड़ा. आनन-फानन में दूल्हे को मंडप के बदले अस्पताल ले जाया गया. वहीं गुस्साए लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया. पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.

वरमाला के दौरान मिर्गी का दौरा

शंभुगंज थाना क्षेत्र के मट्टाचक मंझगाय गांव में शादी मंडप पर वरमाला के दौरान अचानक दूल्हे राजा को मिर्गी आ गयी, जो अचेत होकर जमीन पर गिर गया. यह देख आनन-फानन में दूल्हा को नजदीक के अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया गया. इधर, घटना के बाद वधु पक्षों ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया. करीब आठ घंटे तक मध्य विद्यालय मट्टाचक मंझगाय में सभी बाराती बंधक बने रहे. फिर पंचायत के मुखिया और सरपंच की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत किया.

अस्पताल में भर्ती हुआ दूल्हा

दरअसल मंझगाय के लूखो तांती की पुत्री मोनी कुमारी की शादी बांका थाना के झिरवा निवासी अशोक तांती के पुत्र मदन कुमार से तय हुआ था. शादी के निर्धारित तिथि के अनुसार शुक्रवार को मदन कुमार बैंड-बाजे के साथ करीब 50 बारातियों के साथ म़झंगाय पहुंचे. वरमाला की तैयारी चल रही थी. इस बीच अचानक दूल्हे को मिर्गी आ गयी और बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में दुल्हा रेफरल अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद सिंह द्वारा इलाज किया गया.

Also Read: बिहार: MBA की छात्रा को रेड लाइट एरिया में खोज रही पुलिस, छापेमारी के बाद हिरासत में 3 महिलाएं, जानें मामला
लड़की वालों की शर्त, भागने लगे बाराती

इधर, लड़की पक्षों में दूल्हे के पिता अशोक तांती को फिजिकल फिटनेस ठीक होने का झूठा दावा कर शादी करने की बात पर हो हंगामा करने लगे. अफरा – तफरी का माहौल बन गया. यह देख कई बाराती भागने लगे. बारातियों को भागते देख लड़की पक्षों सहित अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर को घेर लिया. बांकी बचे बारातियों को बंधक बना लिया. लड़की पक्ष इस बात पर अड़े रहे की यदि लड़का मदन के साथ अप्रिय घटना घट जाती है, तो दूसरे लड़के से मोनी की शादी होगी. इस बात पर लड़का पक्ष इनकार कर गया.

अस्पताल से आया दूल्हा, हुई शादी

घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया एवं सरपंच पहुंची, बावजूद भी मामला शांत नहीं हुआ. करीब आठ घंटे के बाद पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जनप्रतिनिधियों के समक्ष दोनों के बीच समझौता हुआ. शनिवार की दोपहर विद्यालय परिसर में समधी मिलन हुआ. फिर पंडितों को बुलाकर मदन और मोनी की शादी हुई. क्षेत्र में दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा. इसके पहले इस तरह की घटनाएं गांव में हुई थी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version