Loading election data...

मोतिहारी में पोल से टकराकर पलटी दूल्हे की कार, हादसे में 11 साल की बच्ची की मौत

तेज रफ्तार का कहर बिहार में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की रात घोड़ासहन के सुंदरपुर जा रही बारात में दूल्हे की कार पलट जाने से एक 11 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में दूल्हा रामशंकर भी बुरी तरह घायल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2023 4:59 PM
an image

मोतिहारी. तेज रफ्तार का कहर बिहार में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की रात घोड़ासहन के सुंदरपुर जा रही बारात में दूल्हे की कार पलट जाने से एक 11 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में दूल्हा रामशंकर भी बुरी तरह घायल हो गया. खून से लथपथ रामशंकर को स्थानीय लोगों ने किसी तरह गाड़ी से निकाला. उसे लोग लड़की वाले के दरवाजे पर ले गये. गमगीन माहौल में ही किसी तरह उसकी शादी करायी गयी.

कार बेहद तेज रफ्तार में थी

हादसे के संबंध में बताया जाता है कि जितना थाना क्षेत्र के कोदरकट गांव निवासी दिनेश पासवान के पुत्र रामशंकर की बारात सुंदरपुर जा रही थी. घोड़ासहन रोड के कुण्डवाचैनपुर गांव अंतर्गत जागिराहा चौक के पास देर रात दूल्हे को ले जा रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक पोल से टकरा गयी. पोल से टकराने के बाद कार पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कार बेहद तेज रफ्तार में थी. कार चालक का उसपर कोई नियंत्रण नहीं रहा और कार सड़क किनारे पोल से टकरा गयी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये. घटना की जानकारी मिलते ही लड़की पक्ष के लोग और रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे.

11 साल की बेटी की मौके पर ही मौत

इस हादसे में नागेंद्र पासवान की 11 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूल्हे समेत अन्य लोगों को किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. मरनेवाली बच्ची का नाम शिवानी बताया जा रहा है. वह मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहा गांव की रहने वाली थी. जिस घर में महीनों से शादी की तैयारी हो रही थी वहां एक पल में सन्नाटा पसर गया. गमगीन माहौल में ही किसी तरह उसकी शादी हुई. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे लड़की की विदाई भी कराई गई.

Exit mobile version