14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर से शादी के दूसरे दिन गायब हुआ दूल्हा आरा में ट्रेन से बरामद, जानें पुलिस को क्या बताया कारण

पुलिस टीम बैरिया बस स्टैंड तक दर्जनों जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उनके मोबाइल का सीडीआर व टावर लोकेशन लिया गया. पुलिस लगातार शाही आदित्य के लोकेशन को ट्रेस कर रही थी. इस दौरान आरा स्टेशन पर ट्रेन में उन्हें बरामद कर लिया गया.

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर से शादी के दूसरे दिन रहस्यमय ढंग से लापता बैंककर्मी शाही आदित्य (24) को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. वह पटना में ट्रेन से चंडीगढ़ जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें आरा से बरामद किया है. गुरुवार की देर शाम पुलिस बैंक कर्मी को लेकर अहियापुर पहुंची. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान बैंक कर्मी ने बताया कि वह डिप्रेशन में चले गये थे. इस वजह से वह घर से निकल गये थे. बैंककर्मी का 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा.

मोबाइल लोकेशन से हुई बरामदगी

एएसपी टाउन ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर से बैंक कर्मी शाही आदित्य के गायब होने को लेकर उनके पिता विश्वजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार व डीआइयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम बैरिया बस स्टैंड तक दर्जनों जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उनके मोबाइल का सीडीआर व टावर लोकेशन लिया गया. पुलिस लगातार शाही आदित्य के लोकेशन को ट्रेस कर रही थी. इस दौरान आरा स्टेशन पर ट्रेन में उन्हें बरामद कर लिया गया.

ट्रेन से चंडीगढ़ जानेवाला था

अहियापुर थानेदार व डीआइयू की को इस उपलब्धि के लिए पुरस्कार देने की अनुशंसा एसएसपी से की जाएगी. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे घर से निकलते ही शाही आदित्य ने अपना मोबाइल ऑफ कर लिया. जीरोमाइल, अखाड़ाघाट पुल पार करके वह सिकंदरपुर मोड़ होकर मरीन ड्राइव पहुंचे. वहां से लक्ष्मी चौक होकर बैरिया बस स्टैंड गये. वहां एक एटीएम से चार बार में 40 हजार रुपये निकाले. फिर, बस में बैठकर पटना चला गया. वहां एक होटल में रात में रुके. फिर बुधवार के पूरे दिन पटना में घूमे. अगले दिन वह ट्रेन से चंडीगढ़ जा रहे थे.

Also Read: सुहागरात के अगले दिन नई नवेली दुल्हन को छोड़कर गायब हो गया दूल्हा, अब पुलिस कर रही तलाश

चार फरवरी को हुई थी शादी

अहियापुर के सहबाजपुर निवासी विश्वजीत कुमार के पुत्र शाही आदित्य एसबीआइ लाइफ भागलपुर में कार्यरत हैं. बीते सोमवार (4 फरवरी) को उसकी शादी बोचहां के मझौली गांव में हुई थी. बुधवार को रिसेप्शन था. इसके लिए दरवाजे पर पंडाल बन रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें