25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गर्मी का सितम : पटना सहित 12 जिलों में 13 फुट तक गिरा भू- जल स्तर, बढ़ायी गयी निगरानी

पीएचइडी ने सभी जिलों में भू- जल की निगरानी बढ़ा दी है. जिन जिलों में पानी के स्तर में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. उन सभी जिलों में अधिकारियों को टीम बनाकर हर दिन रिपोर्ट तैयार करनी है.

पटना. भीषण गर्मी का असर अप्रैल में ही दिखने लगा है. पीएचइडी की रिपोर्ट के मुताबिक पटना पूर्व में सात इंच व पटना पश्चिम में तीन फुट छह इंच तक भू-जल स्तर में गिरावट हुई है. वहीं, बिहारशरीफ में 13 फुट एक इंच तक भू -जल के स्तर में गिरावट हुई है. विभाग ने सभी जिलों में भू- जल की निगरानी बढ़ा दी है. जिन जिलों में पानी के स्तर में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. उन सभी जिलों में अधिकारियों को टीम बनाकर हर दिन रिपोर्ट तैयार करनी है.

भू- जल स्तर में गिरावट

पीएचइडी अधिकारियों के मुताबिक 2022 की तुलना में भू- जल स्तर में गिरावट हुई है, लेकिन 2019 को सरकार मानक मानती है. क्योंकि उस वक्त पानी संकट बिहार में अधिकतर जिलों में देखने को मिला था. 2019 में हिलसा में 44 फुट पांच इंच, गया में 38 फुट छह इंच, नवादा में 32 फुट 10 इंच, जहानाबाद में 37 फुट आठ इंच, भभुआ में 40 फुट छह इंच, शेखुपुरा में 44 फुट एक इंच, बक्सर में 26 फुट 10 इंच, छपरा में 20 फुट 11 इंच, पटना पश्चिम में 30 फुट 10 इंच , पटना पूर्व में 29 फुट नौ इंच तक भू जल के स्तर में गिरावट दर्ज हुई थी. लेकिन 2023 मार्च की रिपोर्ट को देखें, तो भू जल में गिरावट के बाद भी अभी स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन गर्मी को देखते हुए विभागीय स्तर पर तैयारी तेज कर दी गयी है.

31 मार्च तक की रिपोर्ट, इन इलाकों में तेजी से गिर रहा है भू जल

  • डिविजन – 2022 – 2023 – इतना गिरा जल स्तर

  • बिहारशरीफ- 25 फुट छह – 38 फुट सात इंच – 13 फुट एक इंच

  • हिलसा – 28 फुट 11 इंच-36 फुट सात इंच- सात फुट आठ इंच

  • गया – 25 फुट तीन इंच-32 फुट तीन इंच-सात फुट

  • नवादा- 25 फुट छह इंच -31 फुट आठ इंच – छह फुट दो इंच

  • औरंगाबाद – 24 फुट तीन इंच – 29 फुट पांच – पांच फुट दो इंच

  • जहानाबाद – 20 फुट एक इंच – 24 फुट छह इंच – चार फुट पांच इंच

  • अरवल – 15 फुट – 20 फुट नौ इंच – पांच फुट नौ इंच

  • मुंगेर – 22 फुट चार इंच – 26 फुट 11 इंच – चार फुट सात इंच

  • जमुई – 25 फुट आठ इंच – 32 फुट चार इंच – छह फुट आठ इंच

  • भागलपुर पूर्व – 20 फुट 10 इंच – 23 फुट एक इंच – दो फुट तीन इंच

  • भागलपुर पश्चिम – 20 फुट एक इंच – 25 फुट आठ इंच – पांच फुट सात इंच

  • समस्तीपुर – 14 फुट तीन इंच – 19 फुट आठ इंच – पांच फुट पांच इंच

2023 में यहां भी दो फुट तक हुई है गिरावट

मधुबनी 11 इंच, गोपालगंज दो फुट एक इंच, सीवान 10 इंच, छपरा दो फुट एक इंच, भोजपुर तीन फुट, वैशाली तीन फुट चार इंच, दरभंगा तीन फुट आठ इंच, बेगूसराय तीन फुट, शेखपुरा एक फुट 10 इंच, भभुआ दो फुट चार इंच

Also Read: EXCLUSIVE : बिहार में 2050 में आ सकता है जल संकट, बारिश के बदलते पैटर्न से घट रही सतही जल की उपलब्धता
यह की गयी है तैयारी

  • जिलों में अधिकारियों की टीम तैयार, कंट्रोल रूप बनाया गया

  • जलापूर्ति योजना की निगरानी बढ़ी, मरम्मत का काम नियमित करने का निर्देश

  • 400 से अधिक टैंकर की व्यवस्था की गयी, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों तक पानी पहुंचाया जा सकें.

  • खराब नल जल को तुरंत ठीक करने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें