बिहार के सात जिलों में पानी के लिए मचा हाहाकार, 2022 की तुलना में 13 फुट तक नीचे गया भू-जल स्तर

विभाग ने भूजल के गिरते स्तर को देखते हुए जिलों में निगरानी बढ़ा दी है, ताकि पानी के लिए लोगों को परेशानी नहीं हो एवं लोगों तक टैंकर एवं अन्य माध्यमों से पानी पहुंचाया जा सकें. इस कारण पीएचइडी 18 प्रमंडलों में लगभग 162 टैंकरों से 180 से अधिक जगहों पर पानी पहुंचा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 1:36 AM

बिहार में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. जिसकी वजह से प्रदेश के 20 जिलों में जल संकट शुरू हो गया है, लेकिन सात जिलों की हालत और भी अधिक खराब है. इन सात जिलों में भूजल का स्तर कहीं-कहीं 13 फुट तक नीचे चला गया है. विभाग ने भूजल के गिरते स्तर को देखते हुए जिलों में निगरानी बढ़ा दी है, ताकि पानी के लिए लोगों को परेशानी नहीं हो एवं लोगों तक टैंकर एवं अन्य माध्यमों से पानी पहुंचाया जा सकें. इस कारण पीएचइडी 18 प्रमंडलों में लगभग 162 टैंकरों से 180 से अधिक जगहों पर पानी पहुंचा रहा है.

इन जिलों में गिरा दो से 13 फुट तक जल स्तर

राज्य के जिन जिलों में दो से 13 फुट तक जल स्तर गिरा है, उनमें कैमूर, गया, औरंगाबाद, नालंदा, नालंदा, शेखपुरा, मुंगगेर, भागलपुर, बांका, लखीसराय, बक्सर, जहानाबाद, पटना, रोहतास, समस्तीपुर, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, सहरसा शामिल हैं. इनमें पिछले साल की तुलना में गया में 13 फुट, नवादा में 12 फुट, जमुई व नालंदा में नौ-नौ फुट और औरंगाबाद व शेखपुरा में आठ-आठ फुट भूजल का स्तर गिरा है.

यहां टैंकरों से मिल रहा है पानी

पीएचइडी के मुताबिक पटना पूर्वी में 10, हिलसा में एक, सासाराम में सात, भभुआ में चार, औरंगाबाद में दो, गया में 54, शेरघाटी में 41, जहानाबाद में एक, नवादा में सात, बेतिया में दो, भागलपुर पूर्व में पांच, भागलपुर पश्चिम में तीन, भागलपुर में पांच, बाराहाट में पांच, मुंगेर में दो, जमुई में चार, शेखपुरा में चार, लखीसराय में तीन टैंकरों से लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है.

Also Read: बिहार में जानलेवा गर्मी! लू लगने से 20 की मौत, बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां
आज भी लू से राहत नहीं 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार की देर शाम से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटे के भीतर बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और शेखपुरा में लू चलने की संभावना है. यानी रविवार को भी लोगों को भीषण गर्मी व लू से राहत मिलने की उम्मीद कम है.

Next Article

Exit mobile version