छठ पर्व को लेकर पटना-गया रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में भी काफी संख्या में यात्री देखे जा रहे हैं. स्टेशनों के अलावे हॉल्टों पर भी यात्रियों की भीड़ लग रही है. भीड़ को देखते हुए जीआरपी तथा आरपीएफ के जवान अलर्ट मोड में हैं. स्टेशन के प्लेटफार्म पर जीआरपी के जवान सादे लिवास में भी गश्त लगाते देखे जा रहे हैं ताकि यात्रियों के साथ चोर-उचक्के कोई गलत हरकत नहीं कर सके. आरपीएफ ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चौंकस दिख रहा है.
यात्रियों को सावधानी बरतने की नसीहत
यात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की भी नसीहत दी जा रही है ताकि वे सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंच सकें. जीआरपी तथा आरपीएफ द्वारा असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखा जा रहा है ताकि उन्हें किसी भी गलत हरकत करने से पहले दबोचा जा सके. पर्व को देखते हुए बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन हो रहा है. ऐसे में प्लेटफाॅर्म पर भारी भीड़ उमड़ रहा है.
CCTV से भी रखा जा रहा प्लेटफाॅर्म पर नजर
पर्व के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी से भी प्लेटफार्म पर नजर रखा जा रहा है. स्टेशन परिसर में करीब 32 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिसका कंट्रोल रूम जीआरपी तथा आरपीएफ थाना में बनाया गया है. दोनों स्थानों से सीसीटीवी के माध्यम से भी प्लेटफार्म तथा पूरे रेलवे परिसर में नजर रखा जा रहा है ताकि चोर-उचक्कों तथा असामाजिक तत्वों को गलत हरकत करने से पहले दबोच लिया जा सके. आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में नियमित रूप से जांच अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे कि यात्री सुरक्षित अपना यात्रा कर सकें. यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी कदम उठाने की भी नसीहत आरपीएफ द्वारा दिया जा रहा है. विशेष रूप से ट्रेनों के गेट व खिड़की पर लटक कर यात्रा नहीं करने की नसीहत दिया जा रहा है ताकि वे किसी भी दुर्घटना से बच सकें.
क्या कहते हैं अधिकारी
पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूरी तरह से चौंकसी बरती जा रही है. प्लेटफाॅर्म पर जीआरपी के जवान नजर रख रहे हैं. जबकि आरपीएफ के जवान ट्रेनों में नजर रख रहे हैं ताकि यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें. एके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर
इसे भी पढ़ें: Bihar: मातम में बदली छठ की खुशियां, गंगा में डूबने से तीन बच्चों की मौत