11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर पोस्टमार्टम हाउस में दिखी वीभत्स तस्वीर, शव को नोंच-नोंच कर खा गये कुत्ते

मुंगेर के सदर अस्पताल में मंगलवार को एक बेहद वीभत्स तस्वीर दिखी. अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के कारण पोस्टमार्टम हाउस में रखे एक शव को कुत्ता नोंच-नोंचकर खा गया. सुबह जब मृतक के परिजन शव लेने पहुंचे तो लाश की वीभत्स हालत देख आग बबूला हो गये.

मुंगेर. मुंगेर के सदर अस्पताल में मंगलवार को एक बेहद वीभत्स तस्वीर दिखी. अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के कारण पोस्टमार्टम हाउस में रखे एक शव को कुत्ता नोंच-नोंचकर खा गया. सुबह जब मृतक के परिजन शव लेने पहुंचे तो लाश की वीभत्स हालत देख आग बबूला हो गये. अस्पताल परिसर में हो-हंगामा होने लगा. हंगामे की सूचना पर कोतवाली सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह परिवार वाले और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

पोस्टमार्टम हाउस में शव को सुरक्षित नहीं 

पुलिस के अनुसार सोमवार को दिन के लगभग 4.30 बजे कुछ लोग एक अज्ञात युवक का शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. देर शाम तक युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के सहयोग से पोस्टमार्टम हाउस में शव को सुरक्षित रखवा दिया. शव को स्ट्रेचर सहित पोस्टमार्टम कक्ष के अंदर रख दिया गया. अज्ञात शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाता है.

युवक की हुई पहचान 

वहीं, सोशल मीडिया पर युवक की पहचान के लिए तस्वीर पोस्ट गई. तस्वीर वायरल होने के बाद परिवारवालों ने शव की पहचान की. युवक की पहचान पूरबसाय ओपी के मिन्नत नगर के मु. इदरीस के पुत्र मु. अनवर के रूप में हुई है. मंगलवार की सुबह परिजन युवक का शव लेने के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

कैसे अंदर घुसा कुत्ता

अस्पताल के कर्मी भी इस घटना से अनजान थे. पोस्टमार्टम हाउस के अंदर कुत्ता घुसकर शव को नोच-नोचकर खा गया और किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई. स्वजन का कहना है की अनवर बरियारपुर के विजयनगर स्थित रौशन कुमार के यहां चार वर्षों से मजदूरी कर रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें