पटना के सबसे पुराने बांकीपुर क्लब में GST की रेड, 10 करोड़ के टैक्स चोरी का आरोप
पटना के सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित बांकीपुर क्लब पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. शुक्रवार को करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के मामले में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने क्लब में छापेमारी की. सेंट्रल जीएसटी की टीम की पटना में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.
पटना. पटना के सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित बांकीपुर क्लब पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. शुक्रवार को करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के मामले में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने क्लब में छापेमारी की. सेंट्रल जीएसटी की टीम की पटना में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बांकीपुर क्लब में कई दस्तावेज जब्त किये हैं. जीएसटी की टीम ने करीब 10 करोड़ के बकाया टैक्स के मामला बाकीपुर क्लब पर दर्ज किया है. इसी मामले की छानबीन में यह छापेमारी हुई है.
2017 से अबतक जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं
शहर के सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित बांकीपुर क्लब में गंभीर वित्तीय अनियमितता के मामले सामने आये हैं. बांकीपुर क्लब पर दस करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी का आरोप है. सेंट्रल जीएसटी की टीम को सूचना मिली थी कि बांकीपुर क्लब ने साल 2017 से अबतक जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. इसी मामले को लेकर जीएसटी की टीम ने बांकीपुर क्लब पर शिकंजा कसा है.
क्लब से जुड़े लोगों में हड़कंप
अब तक मिली जानकारी के अनुसार देश में जीएसटी लागू होने के बाद से अबतक बांकीपुर क्लब का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था, जबकि हर संस्थान को जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है. सेंट्रल जीएसटी की इस कार्रवाई के बाद क्लब से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है. छापेमारी करने पहुंची जीएसटी की टीम ने बांकीपुर क्लब की फाइलों को खंगाला है.
सदस्यों में बिहार की कई बड़ी हस्तियां
बांकीपुर क्लब के सदस्यों में बिहार की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं. क्लब के 500 स्थायी और दो हजार से ज्यादा अस्थायी सदस्य हैं. क्लब की वार्षिक सदस्यता शुल्क 50 हजार रुपया है. बावजूद इसके संचालकों द्वारा जीएसटी की चोरी की जा रही थी. केंद्रीय जीएसटी की नजर हर उस संस्थान पर है, जिसने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.