झारखंड: कोयला कारोबारी अभय सिंह के आवास व प्रतिष्ठानों पर रेड, जीएसटी जांच के लिए टीम ने खंगालीं फाइलें
जीएसटी जांच के लिए दस सदस्यीय टीम सुबह नौ बजे के करीब शहर के सुरेश कॉलोनी पहुंची और व्यवसायी अभय सिंह के आवास और कार्यालय को सुरक्षा घेरे में ले लिया. पटना से आए अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दो अधिकारी आवासीय कार्यालय की फाइलों की जांच कर रहे थे.
हजारीबाग, जमालउद्दीन: हजारीबाग एके इंटरनेशनल होटल के मालिक सह कोयला व्यवसायी अभय सिंह के आवास, कार्यालय और विभिन्न संस्थानों में मंगलवार को जीएसटी जांच के लिए छापामारी अभियान चलाया गया. टीम सुबह नौ बजे पहुंची और शाम करीब छह बजे कर फाइलों को खंगालती रही. कड़ी सुरक्षा में टीम जांच करती रही. कार्यालय में मौजूद सभी फाइलों की जांच के दौरान वहां मौजूद कर्मियों से भी अधिकारियों ने पूछताछ की. व्यवसायी अभय सिंह ने बताया कि जीएसटी टीम को सभी कागजात दिखा दिए हैं.
कोयला कारोबारी के घर पहुंची जांच टीम
डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस पटना जोन यूनिट की दस सदस्यीय टीम सुबह नौ बजे के करीब शहर के सुरेश कॉलोनी पहुंची और व्यवसायी अभय सिंह के आवास और कार्यालय को सुरक्षा घेरे में ले लिया. पटना से आए अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दो अधिकारी आवासीय कार्यालय की फाइलों की जांच कर रहे थे. तीन अधिकारी आवास के थोड़ी दूरी पर मातृ मंदिर अपार्टमेंट स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां व्यवसायी अभय सिंह के व्यवसाय से संबंधित कार्यालय संचालित है. कार्यालय में मौजूद सभी फाइलों की जांच शुरू की गयी. वहां मौजूद कर्मियों से भी अधिकारियों ने पूछताछ की.
जीएसटी जांच टीम ने फाइलों को खंगाला
जीएसटी जांच के लिए आए पांच अधिकारी हजारीबाग-रामगढ़ रोड स्थित अभय सिंह की कोयला फैक्ट्री सुपर कोक, चौपारण स्थित फैक्ट्री और एके इंटरनेशनल होटल समेत कई संस्थानों में गये. वहां भी फाइलों को खंगाला. शाम छह बजे जीएसटी टीम के अधिकारी जांच की प्रक्रिया पूरी कर वापस लौट गए. इधर, व्यवसायी अभय सिंह ने बताया कि जीएसटी टीम को सभी कागजात दिखा दिए हैं.