पटना. मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक होगा. मूल्यांकन को लेकर निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि कॉपियों के मूल्यांकन में आवश्यकतानुसार अतिथि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति परीक्षक के रूप में की जा सकती है.
मूल्यांकन के लिए भेजे गये विषयवार परीक्षकों की सूची में से कितने परीक्षक योगदान किये हैं, इसकी भी सूची भी तैयार करने को कहा है.
कॉपियों की जांच के लिए परीक्षकों की कमी होने की स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी या मूल्यांकन केंद्र निदेशक स्वयं योग्य शिक्षक की नियुक्ति स्थानीय स्तर पर परीक्षक के रूप में कर सकते हैं.
वहीं, अगर जांच के लिए प्रधान परीक्षक या सह परीक्षक की कमी हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी सूचना देंगे.
तकनीकी सहायक को प्राप्तांकों की एंट्री कंप्यूटर में कराने के लिए प्रत्येक दिन 500 रुपये दिये जायेंगे. मैट्रिक परीक्षा 2021 की कॉपियों की जांच सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक एक पाली में ही कराया जायेगा.
Posted by Ashish Jha