बैंक इथेनॉल इकाई के लिए लाये गाइडलाइन, शाहनवाज बोले- नये अनाज पर बने नीति

उद्योग मंत्री ने इथेनॉल परियोजनाओं के वित्त पोषण के संबंध में एसबीआइ बिहार के मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2021 8:31 AM

पटना. उद्योग मंत्री ने इथेनॉल परियोजनाओं के वित्त पोषण के संबंध में एसबीआइ बिहार के मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने एसबीआइ अफसरों को निर्देशित किया कि अनाज आधारित इकाइयों के लिए भी वह गाइडलाइन लेकर आयें.

सीजीएम ने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक कदम जल्दी ही उठाये जायेंगे. बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा, और तकनीकी निदेशक पंकज दीक्षित भी मौजूद रहे.

इस दौरान अपर मुख्य सचिव मेहरोत्रा ने बताया कि इथेनॉल निवेशक बिहार में निवेश के लिए बेहद रुचि दिखा रहे हैं. बैठक में विशेषज्ञों ने बताया गया कि चीनी मिल से जुड़ी इथेनॉल इकाई के लिए एसबीआइ की स्कीम वित्त पोषित निवेश के अनुकूल है.

ऐसी ही गाइडलाइन नयी अनाज आधारित इकाइयों के लिए लायी जानी चाहिए. इस दौरान इथेनॉल परियोजना पर प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के हिमांशु तनेजा ने उद्योग मंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया. बताया गया कि इथेनॉल की पूरी मांग का हिस्सा मक्का, ब्रोकन राइस आदि से पूरा किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version